Shaheen Afridi: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कानेरिया ने शाहीन अफरीदी को सलाह दी कि वे क्रिकेट से एक महीने का ब्रेक लें और अपनी गेंदबाजी पर फोकस करें।
'छुट्टी पर जाएं...' पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छिड़का पाक के जख्मों को पर नमक, शाहीन अफरीदी को दे डाली खास नसीहत

Fromer Pakistani player on Shaheen Afridi: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कानेरिया ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर बड़ी टिप्पणी की। कानेरिया ने अफरीदी को सलाह दी कि वे क्रिकेट से एक महीने का ब्रेक लें और अपनी गेंदबाजी पर फोकस करें।
शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ मैच में बिना विकेट लिए 3.5 ओवर में 40 रन दिए। इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की पारी प्रभावित हुई और भारत ने आराम से 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। कानेरिया का मानना है कि अफरीदी को हर फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहिए, बल्कि कुछ फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहिए ताकि वह अपनी पूरी क्षमता दिखा सकें।
कानेरिया की Shaheen Afridi को सलाह
कानेरिया ने कहा कि अफरीदी (Shaheen Afridi) को हर फॉर्मेट में खेलने के बजाय केवल टी20 और वनडे में खेलना चाहिए। उन्होंने कहा "आयु एक चीज है, लेकिन PCB उन्हें तीनों फॉर्मेट में नहीं खेला सकती। उन्हें तय करना चाहिए कि कौन से फॉर्मेट में अफरीदी खेलेंगे। मेरा सुझाव है कि वे टेस्ट क्रिकेट न खेलें।
एक महीने की छुट्टी जरूरी
कानेरिया ने आगे कहा कि अफरीदी को क्रिकेट से एक महीने का ब्रेक लेना चाहिए, छुट्टी पर जाएं, रिलैक्स करें और फिर खेल में वापसी करें। लगातार क्रिकेट खेलने से खिलाड़ी की ताजगी कम हो जाती है। "मैं सोचता हूं कि उन्हें क्रिकेट से एक महीने की छुट्टी लेनी चाहिए। वे थोड़ा थक गए हैं, न तो स्पिन काम कर रहा है, न गति। उन्हें कुछ समय चाहिए ताकि वे फिर से मजबूत वापसी कर सकें।"
Shaheen Afridi की गलतियों और अभिषेक शर्मा की समझ
कानेरिया ने अफरीदी (Shaheen Afridi) की भारत के खिलाफ प्रदर्शन की समीक्षा की। उनका कहना है कि अफरीदी बल्लेबाजों की मानसिकता को समझने में असफल रहे। वहीं, नई भारतीय प्रतिभा अभिषेक शर्मा ने शाहीन की सोच को भांपते हुए शानदार बल्लेबाजी की। "अभिषेक ने समझदारी से खेला, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज काफी 'डम्ब' रहे। अभिषेक ने शाहीन के खिलाफ बाउंड्री लगाने के लिए सही निर्णय लिया।"
भारत की विजयी पारी
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग साझेदारी ने भारत को 172 रनों के लक्ष्य तक पहुँचाया। गिल ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने 39 गेंदों में 74 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस साझेदारी ने भारत को सात गेंदें पहले लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की।