कोमा से बाहर आने के बाद डेमियन मार्टिन की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। परिवार ने उनकी रिकवरी को चमत्कार बताया है, जबकि क्रिकेट जगत से लगातार दुआएं और समर्थन मिल रहा है।
Damien Martyn: कोमा से बाहर आए डेमियन मार्टिन, परिवार ने दी राहत भरी अपडेट
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी और राहत देने वाली खबर सामने आई है। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर डेमियन मार्टिन की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और वह कोमा से बाहर आ चुके हैं। कुछ दिन पहले तक जिस खबर ने पूरी क्रिकेट दुनिया को चिंता में डाल दिया था, अब वही खबर उम्मीद और सुकून लेकर आई है।
54 साल के डेमियन मार्टिन (Damien Martyn) को बॉक्सिंग डे के दिन ब्रिस्बेन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गोल्ड कोस्ट स्थित अपने घर पर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आराम के लिए लेटना पड़ा, लेकिन जांच में डॉक्टरों ने मेनिन्जाइटिस की पुष्टि की, जिसके चलते उन्हें एहतियातन कृत्रिम कोमा में रखा गया था।
कोमा से बाहर आए, बात करने लगे Damien Martyn
मार्टिन (Damien Martyn) के कोमा से बाहर आने की पुष्टि के बाद फैंस और क्रिकेट जगत ने राहत की सांस ली है। डॉक्टरों के मुताबिक, इलाज का उन पर अच्छा असर हो रहा है और वह अब बातचीत भी कर पा रहे हैं। कोमा से बाहर आने के बाद उनकी स्थिति में जिस तरह का सुधार देखने को मिला है, उसने सभी को हैरान कर दिया है।

परिवार ने बताया ‘चमत्कार’
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने मार्टिन की सेहत को लेकर सकारात्मक जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मार्टिन का रिकवरी ग्राफ उम्मीद से कहीं ज्यादा तेज रहा है और परिवार इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहा। गिलक्रिस्ट के अनुसार हालात इतने बेहतर हैं कि डॉक्टर जल्द ही उन्हें ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं।

शानदार रहा Damien Martyn का करियर
डेमियन मार्टिन (Damien Martyn) का अंतरराष्ट्रीय करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 1992 से 2006 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट और 208 वनडे मुकाबले खेले। टेस्ट क्रिकेट में 46.4 की औसत से 4406 रन और 13 शतक उनके नाम हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 5346 रन बनाए। वह 2003 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी अहम हिस्सा रहे और शुरुआती 2000 के दशक की स्वर्णिम टीम की मजबूत कड़ी माने जाते हैं।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन