CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच कौनसी टीम जीतेगी मुकाबला, एक दिन पहले जानिए भविष्यवाणी!

CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला चेपॉक में मैदान में खेला जाने वाला हैं। इस मुकाबले में पंजाब का पलड़ा भारी लग रहा हैं।

iconPublished: 29 Apr 2025, 05:09 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 02:43 PM

आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) की टीम आमने सामने होने वाली हैं। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के ऊपर दबाव होगा क्योंकि वें अपना पिछला मुकाबला गवा कर आ रहे हैं।

PBKS vs CSK, IPL 2025 Highlights: PBKS beat CSK by 18 runs | Crickit

दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा सकता हैं। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव होगा जहाँ पंजाब किंग्स टॉप 4 पर जाने का प्रयास करेंगी वहीं चेन्नई सुपर किंग्स एक जीत अपने नाम करने का प्रयास करने वाली हैं।

CSK vs PBKS: हेड टू हेड रिकॉर्ड:

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बात की जाए तो उन्होंने आपस में 31 मुकाबले खेले है जिसमें दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई हैं। अभी तक 31 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मुकाबले जीते है वहीं पंजाब किंग्स ने 15 मुकाबलों में जीत अपने नाम की हैं।

CSK vs PBKS: विनिंग प्रीडिक्शन

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स मुकाबला खेलने के लिए आने वाली हैं। चेपॉक के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा पाना बेहद मुश्किल होता है लेकिन इस सीजन कुछ ख़ास प्रदर्शन सीएसके का नहीं रहा हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की संतुलन और पंजाब किंग्स की मजबूती को देखते हुए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा हैं। पंजाब किंग्स इन्ही चीजो को ध्यान में रखते हुए इस मैच को जीत सकती हैं।

CSK vs PBKS : अंक तालिका का हाल:

इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के अंक तालिका के बारे में बात की जाए तो अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 मुकाबले खेले है और 2 जीत के साथ वें 10वें पायदान पर हैं। वहीं पंजाब किंग्स ने 9 मुकाबलों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में 5वें पायदान पर हैं।

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!