IPL 2026 Retention List: चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। चेन्नई (CSK) ने ट्रेड विंडो के जरिए संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
CSK Retention List: चेन्नई ने मथीशा पथिराना समेत 8 खिलाड़ियों को किया रिलीज, फ्रैंचाइजी की पूरी रिटेंशन लिस्ट यहां देखें
IPL 2026 CSK Retention List: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स की रिटेंशन लिस्ट ने सबको चौंका दिया। आईपीएल 2025 में चेन्नई का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन एमएस धोनी की टीम इस बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2026 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी करने से पहले ट्रेड के जरिए संजू सैमसन को हासिल कर लिया था। वहीं, रवींद्र जडेजा और सैम कुरेन को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने हासिल कर लिया।
आईपीएल 2026 के लिए CSK रिटेंशन लिस्ट
एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, नूर अहमद, नाथन एलिस, और श्रेयस गोपाल, ऋतुराज गायकवाड़, गुरजापनीत सिंह
आईपीएल 2026 के लिए सीएसके रिलीज लिस्ट
वंश बेदी, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे सिद्दार्थ, रचिन रवींद्र, मथीशा पथिराना, दीपक हुडा, विजय शंकर, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी
चेन्नई के बचे हुए पर्स अमाउंट और स्लॉट
ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते रहेंगे। टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन ने साफ कर दिया है कि एमएस धोनी रिटायर नहीं हो रहे हैं और वो एक बार फिर आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे। सीएसके के पास आईपीएल 2025 की ऑक्शन में कुल 9 स्लॉट खाली हैं और टीम के पर्स में 43.4 करोड़ रुपये बचे हैं, जो सभी टीमों में दूसरा सबसे बड़ा पर्स है।
Read More Here: