सीएसके ने जिस खिलाड़ी को रिलीज किया, उसी खिलाड़ी ने ILT20 के फाइनल में मुंबई फ्रेंचाइजी को हराकर डेजर्ट वाइपर्स को पहली बार खिताब दिलाया
CSK से हुई बड़ी चूक, जिस खिलाड़ी को किया रिलीज उसी ने फाइनल में मुंबई को हराकर दिलाया खिताब
Table of Contents
आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ा एक फैसला अब भारी भूल के तौर पर देखा जा रहा है। जिस विदेशी खिलाड़ी को सीएसके ने रिलीज कर राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड किया, उसी खिलाड़ी ने कुछ ही महीनों बाद टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। यह कहानी सिर्फ एक खिताब जीतने की नहीं, बल्कि मौके को पहचानने और नेतृत्व की ताकत दिखाने की भी है।
इंटरनेशनल लीग टी20 के फाइनल में जो हुआ, उसने सीएसके के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस खिलाड़ी को टीम ने आगे नहीं बढ़ाया, उसी ने फाइनल में मुंबई फ्रेंचाइजी को हराकर अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया और पहली बार अपनी टीम को चैंपियन बना दिया।
ILT20 फाइनल में Sam Curran ने रचा इतिहास
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) की कप्तानी में डेजर्ट वाइपर्स ने दुबई में खेले गए ILT20 2025-26 के फाइनल में एमआई एमिरेट्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि पिछले 16 सालों में यह पहली बार हुआ, जब किसी फाइनल में मुंबई फ्रेंचाइजी की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
कप्तानी और प्रदर्शन, दोनों में दिखा दम
पूरे टूर्नामेंट के दौरान सैम करन (Sam Curran) ने बल्ले और गेंद दोनों से टीम को कई बार संकट से बाहर निकाला। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 51 गेंदों पर 74 रनों की दमदार पारी खेली और मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने करन
ILT20 2025-26 में सैम करन (Sam Curran) का दबदबा साफ नजर आया। 12 मैचों में उन्होंने करीब 50 की औसत से 397 रन बनाए और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। गेंदबाजी में भी उनका योगदान अहम रहा, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया।
आईपीएल 2026 में कप्तानी की दावेदारी
आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स को नए कप्तान की तलाश है। इस रेस में भारतीय खिलाड़ियों के नाम आगे जरूर हैं, लेकिन सैम करन (Sam Curran) की कप्तानी को नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा। इससे पहले वह पंजाब की ओर से भी कप्तानी कर चुके हैं और डेजर्ट वाइपर्स को लगातार फाइनल तक पहुंचा चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जिस खिलाड़ी को सीएसके ने रिलीज किया, वही अब आईपीएल में कप्तानी की मजबूत दावेदारी पेश कर सकता है।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन