IPL 2025 के बाद CSK का ये खिलाड़ी मेजर लीग क्रिकेट में भी दिखा रहा अपना जलवा, सुपर किंग्स को दिलायी धमाकेदार जीत

अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) में आईपीएल 2025 में खेले कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेला एक स्टार खिलाड़ी भी सुपर किंग्स के लिए अपना दमखम दिखा रहा है।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 16 Jun 2025, 12:46 PM
iconUpdated: 16 Jun 2025, 11:34 PM

CSK Players Shine in Major League Cricket 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच खत्म हो गया है। ये एडिशन खत्म हुए करीब 2 हफ्ते बित गए हैं। लेकिन यहां पर अपना जलवा दिखाने वाले खिलाड़ियों का धमाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और वो अब सात समंदर पार अमेरिका में छाप छोड़ रहे हैं। जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का एक खिलाड़ी मेजर लीग क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है।

CSK के स्टार गेंदबाज नूर अहमद का MCL 2025 में जलवा

जी हां... आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन तो काफी फिका रहा था। लेकिन इस टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने कमाल किया था। अफगानिस्तान के नूर अहमद आईपीएल में CSK के लिए जलवा दिखाने के बाद अब सुपर किंग्स के लिए ही अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में फिरकी का ऐसा जादू दिखाया है कि किंग खान की टीम को उन्होंने अकेले दम पर चारों खाने चित्त कर दिया है। जहां उन्होंने सिर्फ 25 रन देकर 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

टेक्सास सुपर किंग्स ने नाइट राइडर्स को दी मात

मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) में ओकलैंड में रविवार को टेक्सास सुपर किंग्स और लास एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस सीजन के 5वें मैच में आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ही फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जिसमें डेवॉन कॉनवे 34, डैरिल मिचेल 36 और डोनेवेन फरेरा ने 32 रन की पारी खेली। जिसमें तनवीर सांघा ने 2 विकेट झटके, लेकिन आन्द्रे रसेल ने 4 ओवर में 53 रन खर्च किए।

नूर अहमद ने सिर्फ 25 रन देकर झटके 4 विकेट, बने प्लेयर ऑफ द मैच

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 182 रन का टारगेट मिला। जहां उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। नाइट राइडर्स की टीम के लिए एलेक्स हेल्स ने 25 ओर उन्मुक्त चंद ने 22 रन बनाए। आखिर में शैडली वैन शाल्कविक ने 27 रन जरूर बनाए। लेकिन उनकी टीम नूर अहमद के सामने बुरी तरह से बिखर गई और नूर ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 4 विकेट झटके। जिसकी सहायता से नाइट राइडर्स को सुपर किंग्स ने 17.1 ओवर में ही 124 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया और मैच को 57 रन से अपने नाम किया।

Also Read- टी20 क्रिकेट में रातों-रात बने 450 रन, गेंदबाज ने दिल खोलकर दिए 81 रन; एक क्लिक में जानें मैच की पूरी हाईलाइट्स

Follow Us Google News