IPL 2026 से पहले CSK का खिलाड़ी बना मुंबई का कप्तान, उम्र 18 साल और संभालेगा बड़ी टीम की कमान

चेन्नई सुपर किंग्स का खिलाड़ी आने वाले सीजन में संभालेगा मुंबई टीम की कमान, स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम का एक 18 वर्षीय टीम करेगा नेतृत्व।

iconPublished: 12 Aug 2025, 10:16 PM
iconUpdated: 12 Aug 2025, 10:39 PM

Mumbai Captain: दलीप ट्रॉफी 2025 के साथ भारत के डोमेस्टिक सीजन का आगाज़ होने जा रहा है, जहां इस टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ी और टीमें अभ्यास में जुटी हुई हैं। दलीप ट्रॉफी से पहले बुच्ची बाबू टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी को मुंबई का कप्तान बना दिया गया है। आईपीएल 2026 (IPL 2026) ये पहले यह दिलचस्प खबर सामने आई।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले आयुष म्हात्रे को बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 17 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) मुंबई की कमान संभालेंगे, वहीं टीम में मुशीर खान और सरफराज खान भी स्क्वाड का हिस्सा होंगे।

मुंबई की कप्तानी करेंगे Ayush Mhatre

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी करेंगे। 17 अगस्त से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट डे-नाइट फॉर्मेट में 90 ओवर का खेल होगा। आयुष फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में डेब्यू करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और सभी का ध्यान खींचा था।

Ayush Mhatre adjusts the field, England U-19 vs India U-19, 1st Youth ODI, Hove, June 27, 2025

हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंग्लैंड दौरे पर दोनों अनाधिकारिक टेस्ट मैचों में आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre_ ने कप्तानी के साथ शतक जड़कर अपने फॉर्म का सबूत दिया था। बुच्ची बाबु टूर्नामेंट उनके लिए डोमेस्टिक सीजन का अभ्यास करने का काफी अच्छा मौका होने वाला है।

Image

मुशीर और सरफराज खान भी होंगे स्क्वाड का हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस टूर्नामेंट में मुशीर खान और सरफराज खान भी मुंबई की स्क्वाड में शामिल होंगे। सरफराज खान ने इंग्लैंड सीरीज से पहले करीब 17 किलो वजन घटाकर खुद को और भी फिट कर लिया है। वहीं उनके भाई मुशीर खान भी बेहतरीन फॉर्म में हैं और लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। आयुष म्हात्रे की कप्तानी में इन दोनों भाइयों की मौजूदगी मुंबई टीम को और मजबूत बनाएगी।

Read More Here:

'रियान पराग हैं वजह...' संजू सैमसन के RR छोड़ने पर पूर्व CSK बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान, बताई पर्दे के पीछे की कहानी

Follow Us Google News