क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जॉर्जिना रोड्रिग्ज को सगाई में एक बेहद कीमती और खूबसूरत थ्री-स्टोन डिजाइन रिंग दी है, इस रिंग की कीमत के सामने विराट कोहली का अपार्टमेंट भी सस्ता नजर आ रहा है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जॉर्जिना रोड्रिग्ज को सगाई में दी इतनी महंगी रिंग, विराट कोहली का अपार्टमेंट भी उसके आगे सस्ता!

Table of Contents
Cristiano Ronaldo's Girlfriend Engagement Ring: फुटबॉल के सबसे बड़े सितारों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने पर्सनल लाइफ में एक नया अध्याय जोड़ते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। उनकी लॉन्ग-टर्म पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी इंगेजमेंट रिंग दिखा दी, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।
ये रिंग न सिर्फ अपने खूबसूरत डिजाइन के लिए बल्कि अपनी हैरतअंगेज कीमत के लिए भी सुर्खियों में है। जॉर्जिना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस रिंग की क्लोज-अप फोटो शेयर की, जिसमें एक ओवल कट डायमंड सेंटरपीस नजर आ रहा है, जिसे छोटे-छोटे चमकते हीरों ने घेरा हुआ है।
Cristiano Ronaldo द्वारा दिए रिंग की कीमत जानकार होगी हैरानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) द्वारा दी रिंग के डायमंड का वजन 25 से 35 कैरेट के बीच है, और पूरी रिंग का कुल वजन करीब 37 कैरेट है। इसकी अनुमानित कीमत 2 मिलियन से 5 मिलियन डॉलर (करीब 17 से 42 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। उनके इस रिंग की कीमत विराट कोहली के अपार्टमेंट की कीमत कम नजर आ रही है।
क्या है विराट कोहली के घर की कीमत
विराट कोहली का मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित सी-फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट ‘ओमकार 1973’ करीब 34 करोड़ रुपये का है। 7,171 स्क्वायर फीट में फैला यह घर 35वें फ्लोर पर है। लेकिन रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की गिफ्ट की गई रिंग की कीमत इस फ्लैट से भी ज्यादा आंकी जा रही है।
2016 में शुरू हुई थी लव स्टोरी
रोनाल्डो और जॉर्जिना की मुलाकात 2016 में हुई थी और तभी से यह रिश्ता लगातार मजबूत होता गया। दोनों ने मिलकर एक प्यारा परिवार बनाया और कई खुशियां बांटीं। हालांकि 2022 में उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों में से एक को खोने का दर्द भी झेला, लेकिन उनका रिश्ता अडिग रहा।
रिंग की डिजाइन
इस रिंग का डिजाइन क्लासिक और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। यह जॉर्जिना की पर्सनालिटी और उनके पब्लिक इमेज को बखूबी सूट करता है। डायमंड के दोनों साइड को 1-1 कैरट का बताया जा रहा है। उसके डिजाईन के बारे में करीब से बात की जाए तो ये एक शानदार थ्री-स्टोन डिजाइन है, जिसमें एक विशाल ओवल-कट सेंटर डायमंड लगा है और उसके दोनों ओर दो छोटे ओवल साइड स्टोन्स जड़े हुए हैं।
Read More Here: