PM Modi Birthday: सूर्यकुमार यादव से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, इन क्रिकेटरों ने पीएम मोदी को दी 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं

PM Modi: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है। इस मौके पर देश और विदेश से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। बधाई देने वालों में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं।

iconPublished: 17 Sep 2025, 01:29 PM
iconUpdated: 17 Sep 2025, 01:33 PM

Cricketers Wishes PM Modi 75th Birthday: आज, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर उन्हें दुनिया भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। अलग-अलग देशों के प्रधानमंत्रियों से लेकर खेल जगत की दिग्गज हस्तियों तक, सभी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

क्रिकेटर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देने में पीछे नहीं हैं। सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव और सुरेश रैना जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों सहित कई भारतीय क्रिकेटरों ने उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं।

PM Modi के जन्मदिन पर तेंदुलकर की पोस्ट

भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाला साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां, स्वास्थ्य और भारत को आगे ले जाने की शक्ति लेकर आए।"

सूर्यकुमार यादव ने शेयर की खास फोटो

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की। उन्होंने इस यादगार पल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।

Cricketers Wishes PM Modi 75th Birthday from Sachin Tendulkar Suryakumar yadav to Suresh Raina

इन क्रिकेटरों ने दी शुभकामनाएं

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक्स पर पोस्ट शयर कर लिखा, "हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में भारत ने विकास, वैश्विक पहचान और राष्ट्रीय एकता में उल्लेखनीय प्रगति की है। आपकी दूरदर्शिता देश को प्रगति और समृद्धि की ओर ले जाती रहे।"

पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात मोदी से 2011 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। उन्होंने कहा, "मैंने प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें गले लगाया और उन्होंने भी मुस्कान के साथ बातचीत शुरू की। सालों से हम कई बार मिले हैं और मैं उनकी शख्सियत का बहुत सम्मान करता हूं। 75 साल की उम्र में भी वे विनम्र हैं, देश के निर्माण में जुटे हुए हैं और लगातार सेवा कर रहे हैं।"

Read More Here:

एशिया कप के बीच टीम इंडिया को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, BCCI ने एक मैच के लिए करोड़ों रुपये में किया करार

‘नो हैंडशेक’ विवाद के बीच PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम! अपने ही अफसर पर कार्रवाई कर ड्यूटी से हटाया

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News