Teacher's Day पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने किया गुरु को याद, हेड कोच गौतम गंभीर ने भी शेयर किया मजेदार पोस्ट

Teacher's Day 2025: इस समय टीम इंडिया एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी हुई है। जिसके लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दुबई पहुंच चुके हैं। इसी बीच गंभीर का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

iconPublished: 05 Sep 2025, 01:26 PM
iconUpdated: 05 Sep 2025, 01:35 PM

Cricketrs post on Teacher's Day 2025: 5 सितंबर का दिन भारतीयों के लिए बेहद खास होता है। क्योंकि इस दिन पूरा देश शिक्षक दिवस मनाता है। जो भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस खास मौके पर हर छात्र अपने शिक्षक को शुभकामनाएं देता है। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेटर भी पीछे नहीं रहते। ऐसा ही कुछ आज यानी 5 सितंबर को देखने को मिला।

आपको बता दें कि टीचर्स डे के इस खास मौके पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने अपने शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं।

शिक्षक दिवस 2025 पर सचिन तेंदुलकर की पोस्ट

शिक्षक दिवस के मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता रमेश तेंदुलकर, पहले कोच रमाकांत आचरेकर और भाई अजीत को याद करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने इनकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा – “मेरी क्रिकेट की शुरुआत एक सिक्के, एक किट बैग और तीन खास लोगों के साथ हुई, मेरे पापा, आचरेकर सर और अजीत। मैं इन तीनों का हमेशा आभारी रहूंगा।”

Gautam Gambhir की पोस्ट

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने बचपन के कोच संजय भारद्वाज की एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा। जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लिखा, "अब मुझे पता चला कि इतने सालों तक मुझे ट्रेनिंग देने के लिए आपको क्या-क्या सहना पड़ा होगा!"

इरफान पठान और केकेआर की पोस्ट

एशिया कप के लिए दुबई पहुंचे गंभीर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने खिलाड़ियों के साथ दुबई पहुंच चुके हैं। जिसका एक्सक्लूसिव वीडियो स्पोर्ट्स यारी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। आपको बता दें कि एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू होने वाला है। लेकिन टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलने वाली है।

Read More Here:

मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News