युवराज सिंह पहुंचे ED ऑफिस, ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में पूछताछ; जानिए पूरा माजरा

Yuvraj Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से ED ने 1xBet ऑनलाइन बेटिंग मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की। उनसे दिल्ली में बयान दर्ज किया गया, जबकि इसी केस में सुरेश रैना, शिखर धवन और रॉबिन उथप्पा से भी पूछताछ हो चुकी है।

iconPublished: 23 Sep 2025, 03:55 PM
iconUpdated: 23 Sep 2025, 05:18 PM

Yuvraj Sing ED: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर युवराज सिंह से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की है। यह मामला ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, 23 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे युवराज दिल्ली स्थित ED कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे करीब घंटों तक पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई है। इसी केस में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन और रॉबिन उथप्पा से भी पूछताछ हो चुकी है।

ED के सामने Yuvraj Singh समेत कई क्रिकेटरों और सेलेब्स की पेशी

आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में ED इस जांच के तहत कई मशहूर हस्तियों से सवाल-जवाब कर चुकी है। इनमें क्रिकेटर्स के अलावा फिल्मी सितारे और कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी शामिल हैं। एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही है कि 1xBet कंपनी ने इन क्रिकेटरों और सेलेब्रिटीज से संपर्क किसके जरिए किया, भुगतान का तरीका क्या रहा हवाला या बैंकिंग चैनल और क्या ये पेमेंट भारत में हुआ या विदेश से। इसके साथ ही ED ने उनसे यह भी पूछा है कि क्या उन्हें जानकारी थी कि भारत में ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग अवैध है।

Yuvraj Singh announced his retirement at a press event in Mumbai

ऑनलाइन बेटिंग ऐप के खिलाफ सरकार का बड़ा एक्शन

एजेंसी ने सभी क्रिकेटरों और सेलेब्रिटीज से उनके कॉन्ट्रैक्ट, ईमेल और डॉक्युमेंट्स की कॉपी जमा कराने को कहा है। ED यह भी जांच कर रही है कि इन हस्तियों को मिले पैसों का इस्तेमाल कहां किया गया और क्या यह मनी लॉन्ड्रिंग के तहत “प्रोसीड्स ऑफ क्राइम” की श्रेणी में आता है। जानकारी के मुताबिक, 1xBet कंपनी कुराकाओ में रजिस्टर्ड है और इसकी वेबसाइट तथा ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध है। इस प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स खेलों पर दांव लगाते हैं।

भारत सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन पेमेंट के जरिए चल रहे बेटिंग और गेमिंग ऐप्स के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। संसद में पेश आंकड़ों के मुताबिक, 2022 से जून 2025 तक कुल 1524 आदेश जारी कर ऑनलाइन बेटिंग और जुए से जुड़ी साइट्स को ब्लॉक किया गया है। बीते कुछ सालों में भारत में ऑनलाइन गेमिंग ऐप का बाजार तेजी से बढ़ा था, लेकिन केंद्र सरकार के सख्त रवैये के चलते अब इन पर लगाम कस दी गई है।

Read more: ऑस्ट्रेलिया को विश्वकप से पहले बड़ा झटका, ये खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद इन दो लीग में खेलते दिखेंगे रवि अश्विन, जानिए पूरा मामला



Follow Us Google News