बैट्समैन ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी... वाइड बॉल खेलने के चक्कर में हुआ हिट विकेट, VIDEO वायरल

कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक अनोखा वाक्या देखने को मिला, जिसमें बल्लेबाज ने वाइड गेंद खेलने के प्रयास में खुद को हिट विकेट के जरिए आउट करवा दिया।

iconPublished: 31 Aug 2025, 01:06 PM
iconUpdated: 31 Aug 2025, 11:34 PM

Bizzare hit wicket: क्रिकेट का बुखार इस वक्त पूरी दुनिया में देखा जा सकता है, क्योंकि एक ही समय पर कई बड़ी लीग खेली जा रही हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी कई सुपरस्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जहां हमें रोमांचक मुकाबले और दमदार प्रदर्शन देखने को मिलते हैं।

इस लीग में वेस्टइंडीज के फ्लेवर के कारण आपको रोचक शॉट्स, अनोखे सेलिब्रेशन और कई मनोरंजक लम्हे देखने को मिलते हैं। हालांकि, इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक बल्लेबाज वाइड गेंद खेलने के प्रयास में खुद को हिट विकेट करवा लेता है।

CPL 2025 में अनोखे तरीके से हिट विकेट हुए बल्लेबाज

यह घटना कैरेबियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले की है, जिसमें गुयाना अमेज़न वॉरियर्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स आमने-सामने थे। इस मैच में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी थी, जहां शाई होप वाइड गेंद खेलने की कोशिश में हिट विकेट आउट हो गए।

गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के पारी के 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर, टेरेंस हिंड्स ने ऑफ-साइड की वाइड लाइन की तरफ गेंद डाली। शाई होप रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में गेंद मिस कर गए और शॉट के फ्लो में उनका बल्ला विकेट से जा लगा, जिससे उन्हें अनोखे तरीके से पारी गंवानी पड़ी।

त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

इस मुकाबले में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। टीम के सभी बल्लेबाजों ने छोटे योगदान दिए, जबकि त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से अकील होसेन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

Alex Hales and Colin Munro put on a dominating century stand, Trinbago Knight Riders vs Guyana Amazon Warriors, CPL 2025, Tarouba, August 30, 2025

लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। अलेक्स हेल्स और कोलिन मुनरो ने तगड़ी शुरुआत दी और दोनों ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। अंततः त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Read More Here:

'अगर मैं उनकी जगह होता तो…’ आर अश्विन के रिटायरमेंट पर विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ी ने जताई नाराज़गी, वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे

Follow Us Google News