कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक अनोखा वाक्या देखने को मिला, जिसमें बल्लेबाज ने वाइड गेंद खेलने के प्रयास में खुद को हिट विकेट के जरिए आउट करवा दिया।
बैट्समैन ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी... वाइड बॉल खेलने के चक्कर में हुआ हिट विकेट, VIDEO वायरल

Bizzare hit wicket: क्रिकेट का बुखार इस वक्त पूरी दुनिया में देखा जा सकता है, क्योंकि एक ही समय पर कई बड़ी लीग खेली जा रही हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी कई सुपरस्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जहां हमें रोमांचक मुकाबले और दमदार प्रदर्शन देखने को मिलते हैं।
इस लीग में वेस्टइंडीज के फ्लेवर के कारण आपको रोचक शॉट्स, अनोखे सेलिब्रेशन और कई मनोरंजक लम्हे देखने को मिलते हैं। हालांकि, इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक बल्लेबाज वाइड गेंद खेलने के प्रयास में खुद को हिट विकेट करवा लेता है।
CPL 2025 में अनोखे तरीके से हिट विकेट हुए बल्लेबाज
यह घटना कैरेबियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले की है, जिसमें गुयाना अमेज़न वॉरियर्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स आमने-सामने थे। इस मैच में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी थी, जहां शाई होप वाइड गेंद खेलने की कोशिश में हिट विकेट आउट हो गए।
Unbelievable scenes! 😮
— CPL T20 (@CPL) August 31, 2025
Hit wicket off a wide! 💥#CPL25 #TKRvGAW #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Sky365 pic.twitter.com/L89OhDqcuB
गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के पारी के 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर, टेरेंस हिंड्स ने ऑफ-साइड की वाइड लाइन की तरफ गेंद डाली। शाई होप रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में गेंद मिस कर गए और शॉट के फ्लो में उनका बल्ला विकेट से जा लगा, जिससे उन्हें अनोखे तरीके से पारी गंवानी पड़ी।
त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीता मुकाबला
इस मुकाबले में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। टीम के सभी बल्लेबाजों ने छोटे योगदान दिए, जबकि त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से अकील होसेन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। अलेक्स हेल्स और कोलिन मुनरो ने तगड़ी शुरुआत दी और दोनों ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। अंततः त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
Read More Here: