IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में कॉरपोरेट जगत के लोगों की बदहाली दिखाई दे रही है।

iconPublished: 03 Aug 2025, 12:43 PM
iconUpdated: 03 Aug 2025, 12:44 PM

Corporate Employees in Oval Test: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के आखिरी और पांचवें मैच के तीसरे दिन एक अलग ही नजारा देखने को मिला। भारतीय बल्लेबाज जहां इंग्लैंड के गेंदबाजों पर रनों की बरसात कर रहे थे, वहीं स्टेडियम के स्टैंड में बैठे एक फैन का दर्द सबका ध्यान खींच रहा था। वह भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों से एक गुजारिश कर रहा था।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन, स्टैंड्स में बैठे एक फैन ने पूरे कॉर्पोरेट जगत के लिए गुजारिश करते हुए एक पोस्ट दिखाई। जिसमें लिखा था, "दोनों टीमों से अनुरोध है कि वे कल मैच खत्म कर दें। मेरे बॉस मुझे सोमवार को छुट्टी नहीं दे रहे हैं।" बता दें कि पांचवें टेस्ट मैच का चौथा दिन रविवार को खेला जाना है। अगर यह टेस्ट मैच चौथे दिन खत्म नहीं होता है, तो पांचवें दिन का मैच सोमवार को खेला जाएगा।

Corporate Employee Requesting India and England Team in IND vs ENG 5th Test The Oval

भारत ने दूसरी पारी में हासिल की बड़ी बढ़त

दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया। आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने अर्धशतक जड़े। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 373 रनों की बढ़त हासिल की और इंग्लैंड को जीत के लिए 373 रनों का लक्ष्य दिया। तीसरे दिन मैच खत्म होने से पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी शुरू की। फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 50 रन है।

Read More Here:

IND vs ENG Test: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE

'मुझे नहीं लगता...' विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 से होंगे बाहर? BCCI के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने बताई अंदर की बात; EXCLUSIVE

“आत्महत्या के आते थे ख्याल…” युजवेंद्र चहल ने पहली बार तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बताया धनश्री से अलग होने के पीछे का सच

Follow Us Google News