Irfan Pathan: इरफान पठान का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी के दौरान अपने करियर को लेकर कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।
इरफान पठान के 'हुक्का' वाले बयान पर मचा बवाल! सोशल मीडिया पर एमएस धोनी के नाम से आई मीम्स की बाढ़

MS Dhoni Hookah Memes: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर फिर से चर्चा में आ गया है। इस वीडियो में इरफान ने अपने करियर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर ऐसा बयान दिया, जिससे इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई। खासकर उनका "हुक्का" वाला कमेंट फैंस के हाथ लग गया और देखते ही देखते ये ट्रेंड करने लगा।
बता दें कि इरफान पठान ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उनका करियर 2012 में थम गया था, जब एमएस धोनी टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट के कप्तान थे। उस वक्त उन्हें अचानक टीम से बाहर कर दिया गया था। कई फैंस का मानना है कि धोनी ने उन्हें ठीक से हैंडल नहीं किया। अब वायरल हो रहे इस इंटरव्यू में इरफान ने उस दौर की यादें ताजा की हैं और धोनी को लेकर कुछ संकेत दिए हैं।
Irfan Pathan का बयान
एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में इरफान पठान ने बताया कि 2008 ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान मीडिया में खबर आई थी कि एमएस धोनी उनकी गेंदबाजी से खुश नहीं हैं। यह पढ़कर उन्होंने खुद धोनी से बातचीत की। धोनी ने उन्हें समझाया कि ऐसी कोई बात नहीं है और सब कुछ ठीक चल रहा है। इरफान ने कहा कि एक खिलाड़ी अगर बार-बार सफाई मांगे तो उसकी आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है, इसलिए उन्होंने आगे पूछताछ नहीं की।

इसी दौरान इरफान पठान ने एक ऐसा बयान भी दिया, जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी। इरफान ने कहा, “मैं ऐसा खिलाड़ी नहीं हूं जो किसी के कमरे में हुक्का लगाकर खुश करने की कोशिश करे। मेरा काम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना था और मैं उसी पर ध्यान देता था।”
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
इरफान पठान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स की भरमार हो गई है। हालांकि, इरफान ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन फैंस ने तुरंत एमएस धोनी से इसे जोड़ लिया और फनी मीम्स बनाना शुरू कर दिया।
नेटिजन्स के फनी मीम्स
Team India selection process by MS Dhoni according to Irfan Pathan 😭#Hookah pic.twitter.com/MLfFMQSgPd
— Shree Ethan Hunt ji (@Appoplexiian) September 2, 2025
Dhoni after dropping players who refused to set up hookah for him.
— MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) September 2, 2025
pic.twitter.com/1XF6toGfe9
🚨 HOOKAH PIC EXPOSED 🚨
— Incognito Cricket (@Incognitocric) September 2, 2025
Is This Hookah Lying on the Floor...? pic.twitter.com/9bEGYJEgAa
The only captain who made the players set hookah for him. Unreal Aura! 🔥 pic.twitter.com/PKFg6wsvn7
— Max Unwell (@thalaterritory) September 2, 2025
Players who set up hookah for MS Dhoni. pic.twitter.com/OH4Hps2lpI
— 𐒡υ८Һί੮Һ (@Vaiikartana) September 2, 2025
Read More Here:
DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल