Shah Rukh Khan: शाहरुख खान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन पर लगातार विवादित बयान सामने आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है।
किसी ने कहा गद्दार, तो कोई बोला जीभ काटकर लाओ मिलेगा 1 लाख का इनाम... KKR के मालिक शाहरुख खान पर क्यों आए विवादित बयान?
Controversial Statements Shah Rukh Khan: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस वक्त चर्चा का विषय बने हुए हैं। कोई शाहरुख को गद्दार कह रहा है, तो कोई कह रहा है कि शाहरुख की जीभ काटकर लाने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। लेकिन इस बीच एक सवाल यह उठ रहा है कि आखिर क्यों बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख पर ऐसे बनाय आ रहे हैं?
तो आपको बता दें कि 16 दिसंबर को आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन हुआ था, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा था। ऑक्शन के कुछ दिन बाद ही बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार होने की खबर सामने आई और लोगों ने शाहरुख खान को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
शाहरुख खान निशाने पर (Shah Rukh Khan)
बांग्लादेश में बढ़ते विवाद के साथ भारत में लोगों ने शाहरुख खान को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। तमाम नेताओं ने कहना शुरू कर दिया कि शाहरुख खान की टीम को मुस्तफिजुर को नहीं खरीदना चाहिए था। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि बांग्लादेश में विवाद होने से पहले ही ऑक्शन हो चुका था। तो आइए जानते हैं कि अब तक शाहरुख खान पर किसने क्या-क्या कहा।

शाहरुख की जीभ काटकर लाने वाले को मिलेगा 1 लाख का इनाम (Shah Rukh Khan)
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा आगरा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने शाहरुख पर विवादित बयान देते हुए कहा कि उन्हें जो भी शाहरुख खान की जीभ काटकर लाकर देगा, उसे वह 1 लाख रुपये का इनाम देंगी।
शाहरुख खान को बांग्लादेश भेजने की हुई मांग (Shah Rukh Khan)
संत दिनेश फलाहारी महाराज की तरफ से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग करते हुए कहा गया कि शाहरुख खान को बांग्लादेश भेज दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने शाहरुख की संपत्ति जब्त करने की भी मांग की।

शाहरुख खान को बताया गद्दार
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने धर्मनगरी हरिद्वार में एक धार्मिक कार्यक्रम में शाहरूख खान को गद्दार करार दे दिया। उन्होंने कहा कि शाहरुख देश से कमाया हुआ पैसा भारतीयों से नफरत और हिंसा करने वाले बांग्लादेशियों को नहीं दे सकते हैं।
इसके अलावा संगीत सोम ने चेतावनी देते हुए कहा कि शाहरुख खान के बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीद तो लिया है, लेकिन वह बांग्लादेशी खिलाड़ी भारत में कदम नहीं रख पाएगा।
Read more: SA20: सुपर ओवर में जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस को क्यों आई MS Dhoni की याद? किया बड़ा खुलासा
शाहरुख खान पर आगरा की नेता का विवादित बयान, जीभ काटने वाले को मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम