सूर्या ने हैंडशेक से किया इनकार, पाकिस्तान को लगी मिर्ची; ICC से की शिकायत और अब दे रहा एशिया कप बायकॉट की धमकी, VIDEO में देखें सारा मामला

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में घिरी हुई है। भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने यहां तक धमकी दी कि वह एशिया कप 2025 से अपना नाम वापस ले लेगी। आइए जानते हैं इस पूरे विवाद की कहानी।

iconPublished: 17 Sep 2025, 10:32 PM
iconUpdated: 17 Sep 2025, 11:34 PM

Asia Cup 2025 Pakistan Controversey Story: पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच से पहले काफी विवाद देखने को मिला, क्योंकि रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाकिस्तान एशिया कप से अपना नाम वापस लेने पर विचार कर रहा है।

पाकिस्तान ने इस मुकाबले से पहले रेफरी को हटाने की मांग भी की थी, जिसकी शुरुआत भारत के खिलाफ खेले गए मैच से हुई थी। उस मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था और वहीं से विवाद खड़ा हो गया था।

Asia Cup 2025: टॉस से शुरू हुई थी कहानी

इस विवाद की शुरुआत भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के टॉस के दौरान हुई। टॉस के वक्त भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलाम आगा से हाथ नहीं मिलाया था। यही स्थिति मुकाबले के बाद भी बनी रही और दोनों टीमों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ।

Image

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे मुकाबला जीतने के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कोई हैंडशेक नहीं किया। इसके बाद भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आए और पाकिस्तानी टीम के सामने दरवाज़ा बंद कर दिया गया।

Suryakumar Yadav and another cricketer in blue and orange India team uniforms shaking hands on a cricket field. Both hold cricket bats and wear protective gear, including helmets and pads. The background shows a stadium with a blurred crowd.

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने किया विरोध

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में इस जीत को भारतीय आर्मी को समर्पित किया और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ खड़े रहने का बयान दिया। इन्हीं बातों का विरोध करते हुए पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में शामिल नहीं हुए।

Pakistan struck twice in the powerplay through Saim Ayub, India vs Pakistan, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 14, 2025

मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया और मैच रेफरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उनकी मांग थी कि भारतीय कप्तान और खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाए और साथ ही मैच रेफरी को भी हटाया जाए।

Asia Cup 2025: पाकिस्तान को आईसीसी से मिला तमाचा

पाकिस्तान की शिकायत के बाद आईसीसी ने साफ कर दिया कि मैच रेफरी की कोई गलती नहीं है। आईसीसी ने स्पष्ट किया कि इस तरह का कोई नियम नहीं है और न ही भारतीय खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाएगा और न ही मैच रेफरी को हटाया जाएगा।

Shaheen Shah Afridi in the middle, Pakistan vs Oman, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 12, 2025

इसके बाद पाकिस्तान ने मुकाबला न खेलने की धमकी दी और यहां तक कि टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला भी कर लिया। हालांकि थोड़ी देर बाद टीम राज़ी हो गई और उन्होंने 1 घंटे की देरी से मैच शुरू करने का अनुरोध किया। अब यह मुकाबला उसी रेफरी की मौजूदगी में खेला जा रहा है।

Read More: कौन है एंडी पाइक्रॉफ्ट? जिसकी कारण पाकिस्तान है बौखलाया, कर रहा एशिया कप बायकॉट करने की बात

Asia Cup छोड़कर क्यों भाग रहा पाकिस्तान? UAE के खिलाफ नहीं खेला तो होगा भारी नुकसान, जानें पूरा मामला

Follow Us Google News