IPL 2026 RCB Squad: वेंकटेश अय्यर से मंगेश यादव, नीलामी में आरसीबी ने की इन खिलाड़ियों पर धनवर्षा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पूरा स्क्वॉड

IPL 2026 RCB Squad: डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2026 की नीलामी में 4 खिलाड़ियों को खरीद कर अपनी स्क्वाड और मजबूत किया है।

iconPublished: 16 Dec 2025, 08:18 PM
iconUpdated: 16 Dec 2025, 08:29 PM

IPL 2026 RCB Squad: आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतिहास रच दिया था, जब टीम ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। इसी सफलता की वजह से फ्रेंचाइज़ी ने अगले सीजन से पहले अपने स्क्वाड में ज्यादा बदलाव नहीं किए।

आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले आरसीबी ने अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन किया था। वहीं, आईपीएल 2026 ऑक्शन में टीम ने वेंकटेश अय्यर के लिए बड़ी रकम खर्च की। इसके अलावा, आरसीबी ने जैकब डफी, मंगेश यादव और सात्विक देशवाल को भी अपने स्क्वाड में शामिल कर टीम को और मजबूत किया है।

IPL 2026: वेंकटेश अय्यर के लिए हुई लड़ाई

आईपीएल 2026 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16.40 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी। टीम के पास कुल 8 स्लॉट खाली थे, जिनमें 2 विदेशी खिलाड़ियों की जगह शामिल थी। इसके बावजूद आरसीबी ने भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया और वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में अपने स्क्वाड में शामिल किया। इसके अलावा टीम ने जैकब डफी को 2 करोड़ रुपये, सात्विक देशवाल को 35 लाख रुपये और मंगेश यादव को 5.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

Image

IPL 2026: पुराने कोर पर ही जताया भरोसा

आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने कोर खिलाड़ियों को बरकरार रखा। इसी वजह से नीलामी से पहले ही टीम की प्लेइंग इलेवन मजबूत नजर आ रही थी। यही कारण रहा कि इस ऑक्शन में आरसीबी ने केवल कुछ ही खिलाड़ियों को खरीदा, जो जरूरत पड़ने पर बैकअप विकल्प के तौर पर टीम के काम आ सकते हैं।

IPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह, सुयश शर्मा, वेंकटेश अय्यर, जैकब डफी, सतिव्क देशवाल, मंगेश यादव

Read more: IPL 2026 DC Squad: आकिब डार से डेविड मिलर तक, दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों पर लुटाए पैसे; देखें Delhi Capitals का पूरा स्क्वॉड

Akeal Hosein: अकील हुसैन ने 12 साल पहले देखा था रवींद्र जडेजा बनने का ख्वाब, CSK ने किया पूरा; पुराना पोस्ट वायरल

Ashok Sharma: गुजरात टाइटंस ने चुपचाप सिर्फ 90 लाख में खरीदा धुआंधार गेंदबाज, लगातार 150 KMPH पर करता हैं गेंदबाजी