Rinku Singh And Priya Saroj: रिंकू सिंह या प्रिया सरोज, दोनों में कौन है ज्यादा अमीर? जानें नेटवर्थ

Rinku Singh And Priya Saroj: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ( Priya Saroj) ने आज 8 जून को लखनऊ के पांच सितारा होटल में सगाई कर ली हैं। डेढ़ सालों तक एकदूसरे को डेट करने के बाद आज वह शादी की पहली रस्म में बंध चुके हैं। ऐसे में आइयें जानते हैं रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के पास कितनी नेटवर्थ है और कौन सबसे ज्यादा अमीर है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 08 Jun 2025, 09:28 PM

Rinku Singh And Priya Saroj: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ( Priya Saroj) ने आज 8 जून को लखनऊ के पांच सितारा होटल में सगाई कर ली हैं। डेढ़ सालों तक एकदूसरे को डेट करने के बाद आज वह शादी की पहली रस्म में बंध चुके हैं। ऐसे में आइयें जानते हैं रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के पास कितनी नेटवर्थ है और कौन सबसे ज्यादा अमीर है।

रिंकू सिंह की संपत्ति (Rinku Singh And Priya Saroj)

रिंकू सिंह बचपन से गरीबी देखें हैं। एक ऐसा भी समय था जब वह पाई-पाई के मोहताज थे, लेकिन आज उनके पास करोड़ो की संपत्ति है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल उनके पास 7 से 8 करोड़ की संपत्ति है। अलीगढ में उनके खुद का घर करीबन 3 करोड़ का है।

उन्होंने कुछ समय पहले ही भारतीय टीम में डेब्यू किया था। फिलहाल वह BCCI के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ग्रेड-सी में आते हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये की तनख्वा दी जाती है।

Rinku Singh And Priya Saroj Net Worth
Rinku Singh And Priya Saroj

प्रिया सरोज की कुल संपत्ति (Rinku Singh And Priya Saroj)

प्रिया सरोज राजनीतिक घराने से आती हैं। वह खुद अकेले करोड़ो की मालकिन हैं। चुनाव आयोग को मिले अलफनामे के अनुसार, उनके पास कुल 11 लाख 25 हजार 719 रुपये की संपत्ति है। इसकी सुचना चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सांसद प्रिया के पास 75 हजार रूपये कैश और उनके दोनों बैंकों में जमा राशि को मिलाकर उनके पास कुल 10 लाख 18 हजार 719 रुपये है। इसके अलावा उनके पास 5 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 32 हजार रूपये है।

इन संपत्ति के अलावा उनके पास कुछ नहीं है। जैसे कोई वाहन, बीमा पॉलिसी, शेयर या बॉन्ड में कोई निवेश जैसा कुछ भी नहीं है उनके पास।

सांसद के मुकाबले क्रिकेटर हैं अमीर (Rinku Singh And Priya Saroj)

रिंकू सिंह के पास लगभग 8 करोड़ की संपत्ति है, जबकि प्रिया सरोज के पास करीबन 12 लाख की संपत्ति है। ऐसे में क्रिकेटर का पलड़ा भारी है। वह अपनी दुल्हनिया से कई गुना ज्यादा अमीर हैं।

Read More: श्रेयस अय्यर के साथ विवाद पर शशांक सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दिया तीखा बयान! बोले- "थप्पड़ मारना चाहिए था...

Follow Us Google News