Yuzvendra Chahal and Hardik Pandya: युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या की शादीशुदा जिंदगी खबरों में खूब सुर्खियां बटोर रही है। आपको बता दें कि दोनों स्टार खिलाड़ियों का तलाक हो चुका है। युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) हैं और हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी का नाम नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) है।
Yuzvendra Chahal की एक्स वाइफ धनश्री या हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा, कमाई के मामले में कौन है आगे?

Dhanashree Verma Natasa Stankovic Netwroth: भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या न केवल अपने खेल बल्कि अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। इसकी वजह है उनका शादीशुदा रिश्ता। दोनों खिलाड़ियों ने एक ही साल शादी की थी। दोनों खिलाड़ियों का तलाक भी हो चुका है।
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पूर्व पत्नी का नाम धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) है। जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पूर्व पत्नी का नाम नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) है। ऐसे में आइए जानते हैं कि धनश्री और नताशा में से सबसे अमीर कौन है।
युजवेंद्र चहल का मैरिड लाइफ
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के बीच साल 2020 में प्यार की शुरुआत हुई थी। इसके कुछ महीने बाद ही दोनों ने सगाई कर ली थी। बाद में दिसंबर 2020 में चहल और धनश्री ने शादी कर ली। कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आने की चर्चा होने लगी। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया। फरवरी 2025 में चहल और धनश्री को बांद्रा फैमिली कोर्ट में देखा गया था। इसके बाद 20 मार्च को दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया।

हार्दिक पांड्या का मैरिड लाइफ
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की पहली मुलाकात साल 2018 में हुई थी। दोनों ने साल 2020 में शादी कर ली। इसके बाद 30 जुलाई 2020 को यह कपल अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने। 14 फरवरी 2023 को दोनों ने क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से दोबारा शादी की। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और साल 2024 के जुलाई महीने में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया।

Dhanashree Verma और Natasa Stankovic में से सबसे अमीर कौन?
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 24 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वह अपने इंस्टाग्राम पर ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं। नताशा स्टेनकोविक एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 20 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो उनके अभिनय, मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है।
Read More Here:
Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई