IND vs SA दूसरे टी20 में भारत की हार के बाद कोच गंभीर-हार्दिक पांड्या में हुई बहस! क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

IND vs SA दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका से करारी शिकस्त झेलने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर फैंस के निशाने पर आ गए। इस बीच उनका ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 14 Dec 2025, 10:55 AM
iconUpdated: 14 Dec 2025, 11:05 AM

IND vs SA, Hardik Pandya and Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को 51 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, जिससे सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर आ गई। दूसरे टी20 मुकाबले (IND vs SA) में भारतीय गेंदबाजों में जमकर रन खर्च किए और फिर बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही।

जिसके चलते टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए। इसी बीच सोशल मीडिया पर गंभीर और हार्दिक पांड्या का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

गौतम गंभीर-हार्दिक पांड्या में हुई लड़ाई?

दरअसल, मुल्लानपुर के मैदान पर इस हार (IND vs SA) के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में तनाव का माहौल नजर आया। सोशल मीडिया पर मुकाबले के बाद का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बीच सीरियस बातचीत देखने को मिली।

क्या है वीडियो की सच्चाई?

वीडियो शेयर करते कुछ फैंस ने दावा किया कि हार के बाद गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या के बीच जोरदार बहस हुई। हालांकि, वीडियो में ऑडियो ना होने के चलते इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है कि दोनों खिलाड़ी किस मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे।

IND vs SA: Gautam Gambhir and Hardik Pandya
IND vs SA: Gautam Gambhir and Hardik Pandya

IND vs SA तीसरा टी20 मुकाबला कहां?

दोनों टीमों के बीच सीरीज (IND vs SA) का तीसरा मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 14 दिसंबर को खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। दोनों टीमों के पास सीरीज में बढ़त लेने का बड़ा मौका होगा। वहीं, टीम इंडिया की नजर दमदार वापसी करने पर रहेगी।

Read More: IND vs SA: धर्मशाला में साउथ अफ्रीका से आज तक नहीं जीता भारत, तीसरे टी20 में किसका देगी पिच साथ?

'प्राइवेट पीआर इवेंट...' लियोनल मेसी के इवेंट से AIFF ने झाड़ा पल्ला, कोलकाता अफरा-तफरी पर दिया बयान

IND vs SA: बल्‍लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाज करेंगे कमाल, कैसा रहेगा धर्मशाला की पिच का मिजाज?