CLT10 Semi-Finals And Final: नोएडा के इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे CLT10 टेनिस लीग के सभी नॉकआउट मैच 24 अगस्त, रविवार को खेले जाएंगे।
आखिरी पड़ाव पर पहुंचा CLT10 का रोमांच, 24 अगस्त को सेमीफाइनल और फाइनल की जंग; आरजे महवेश की टीम ने किया कमाल

CLT10 Semi-Finals And Final On 24 August: CLT10 टूर्नामेंट का रोमांच अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है, जिसके सेमीफाइनल और ग्रैंड फाइनल 24 अगस्त, रविवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। लीग मैचों के रोमांचक दौर के बाद, दोनों ग्रुप की टॉप टीमों का फैसला हो गया है और फैंस इस रोमांचक T10 लीग के धमाकेदार अंत की उम्मीद कर सकते हैं।
ग्रुप 1 में- आरजे महवेश की टीम सुप्रीम स्ट्राइकर्स ने तीनों मैच जीतकर 6 पॉइंट्स और +1.800 के शानदार नेट रन रेट (NRR) के साथ टॉप पोजीशन हासिल की। उनके साथ सुपर सोनिक की टीम भी शामिल होगी, जिसने अहम मुकाबलों में अपना संयम बनाए रखा और 2 पॉइंट्स व +1.542 के शानदार NRR के साथ क्वालीफाई किया।

ग्रुप-2 से इन टीमों ने किया क्वालीफाई (CLT10)
वहीं, ग्रुप 2 में- माइटी मावेरिक्स ने लगातार तीन जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा कायम रखा और 6 पॉइंट्स व +3.160 के असाधारण नेट रन रेट (NRR) के साथ ग्रुप में अव्वल स्थान हासिल किया। उन्हें स्टेलर स्टैलियंस से कड़ी टक्कर मिलेगी, जो एक कठिन अभियान के बावजूद 2 अंकों के साथ आगे बढ़ने में कामयाब रहे।
शाम को जमेगा फाइनल का रंग
दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों की विजेता टीमें शाम को CLT10 ग्रैंड फाइनल में भिड़ेंगी, जिससे फैंस को ड्रामा, आतिशबाजी और रोमांचक क्रिकेट एक्शन से भरपूर दिन का वादा किया जा सकेगा।

टूर्नामेंट के आयोजकों ने लाइव मनोरंजन, स्पेशल फैंस जोन और खचाखच भरे स्टेडियम में समारोह के साथ एक शानदार समापन का वादा किया है।
क्या बोले आयोजक?
ओयजन कमेटी ने टूर्नामेंट को लेकर कहा, "यह टूर्नामेंट टॉप-क्लास क्रिकेट का नमूना रहा और सेमीफाइनल व फाइनल में स्किल, साहस और रणनीति की कड़ी परीक्षा होगी। हम पहली बार CLT10 चैंपियन बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कहां देखें टूर्नामेंट की लाइव कवरेज?
गौरतलब है कि नोएडा के इंडोर स्टेडियम में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों को सोनी लिव और यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारित किया जाएगा।