CLT10 Auction 2025: टेनिस क्रिकेट की दुनिया में बड़े बदलाव की उम्मीद के साथ CLT10 का ऑक्शन बीते गुरुवार (31 जुलाई) को दिल्ली में हुआ। इस ऑक्शन में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर RJ महवश और एक्ट्रेस सनी लियोनी भी मौजूद रहीं।
ऑक्शन में RJ महवश और सनी लियोनी आईं नजर, 12.25 करोड़ में बिका खिलाड़ी; खूब जमा रंग

CLT10 Players Auction 2025, RJ Mahvash Sunny Leone: अगर आप भी हार्ड बॉल क्रिकेट यानी लेदर बॉल से होने वाली लीग या इंटरनेशनल मुकाबले देख-देखकर थक चुके हैं और क्रिकेट की दुनिया में कुछ नया देखने की ख्वाहिश रखते हैं। तो आपके लिए पेश है CLT10 टेनिस बॉल लीग, जिसके लिए बीते गुरुवार (31 जुलाई) दिल्ली में ऑक्शन हुआ। इस ऑक्शन में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर RJ महवश और एक्ट्रेस सनी लियोनी भी नजर आईं।
लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी फेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीमें बना ली हैं। इवेंट में दिग्गज प्रेजेंटर चारु शर्मा ऑक्शनर के रूप में नजर आए। ऑक्शन में सनी लियोन, आरजे महवश, प्रिंस नरूला और सिंगर अखिल सचदेवा अपनी-अपनी टीमो के लिए बोली लगाते दिखे। यह सारे सेलिब्रिटी CLT10 में मौजूद टीमों में कुछ ना कुछ किसी तरह का मालिकाना हक रखते हैं।

ऑक्शन में बोली लगने की हद पार, 12.25 करोड़ में बिका खिलाड़ी (CLT10)
बता दें कि ऑक्शन में काफी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई, लेकिन जिग्नेश पटेल ने सभी का ध्यान खींचा, जिन्हें मशहूर गायक जैसमीन सैंडलस की मालिकाना हक वाली माइटी मेवरिक्स की टीम ने 12.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा। ऑक्शन के जरिए सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड में 15-15 खिलाड़ी पूरे किए।

नोएडा में होंगे मैच
गौरतलब है कि CLT10 लीग की शुरुआत 22 अगस्त से होगी। टूर्नामेंट तीन दिन तक चलेगा। लीग का आखिरी दिन 24 अगस्त होगा यानी कुल तीन दिन तक CLT10 के मुकाबले चलेंगे। सभी मुकाबले 10-10 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाएंगे। कम ओवर के मुकाबले फैंस के लिए और भी ज्यादा उत्साह पैदा कर सकते हैं। धीरे-धीरे क्रिकेट में ओवरों की कटौती होती जा रही है, जिसे देखना क्रिकेट प्रेमी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि 10 ओवर फॉर्मेट में खेला जाने वाला CLT10 टेनिस लीग फैंस को कितना पसंद आता है। टूर्नामेंट फैंस को इसलिए भी पसंद आ सकता हैं क्योंकि लीग का हिस्सा होने वाली टीमें फैंस के पसंदीदा सेलिब्रेटी और इंफ्लुएंसर्स हैं।
Read more: VIDEO: हवा में उड़ रहे थे बेन डकेट, आकाश दीप ने जमीन पर पटका; आउट करने के बाद जो किया वो VIRAL