Faisal Shinozada: फैसल शिनोजादा अफगानिस्तान के लिए अंडर-19 एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं। फैसल की उम्र को लेकर दावा किया जा रहा है कि उनकी उम्र 13 साल है।
Afghanistan: अफगानिस्तान में खेल रहा 13 साल का खिलाड़ी? वैभव सूर्यवंशी का टूटा रिकॉर्ड?
Faisal Shinozada: इन दिनों की दुबई की सरजमीं पर अंडर-19 एशिया कप 2025 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में भारत के लिए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी खेल रहे हैं। वैभव ने यूएई के खिलाफ पहले मैच में 171 रन बनाकर खूब सुर्खियां बटोरीं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दावा सामने आया, जिसमें बताया गया कि टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम में एक 13 साल का खिलाड़ी खेल रहा है।
इस लिहाज से यह खिलाड़ी वैभव से भी छोटा हो गया। तो आइए जानते हैं कि इस दावे की असल हकीकत क्या है। क्या खिलाड़ी की उम्र वाकई 13 साल है? यहां आपको हर एक डिटेल में मिलेगी।
13 साल का खिलाड़ी (Faisal Shinozada)
दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अफगानिस्तान का एक खिलाड़ी नजर आ रहा है। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा गया, "अंडर-19 टूर्नामेंट में 13 साल का लड़का खेल रहा है।"
13 year old kid playing in u-19 tournament. Elite talent. pic.twitter.com/juIzEH3daD
— Usama Zafar (@Usama7) December 13, 2025
जब पोस्ट के कमेंट में एक्स के AI Grok से लोगों ने पूछा कि यह खिलाड़ी कौन है? Grok ने इस खिलाड़ी का नाम फैसल शिनोजादा (Faisal Shinozada) बताया। इस जब इस खिलाड़ी की प्रोफाइल चेक की गई, तो उम्र 13 की जगह 17 साल निकली।
अंडर-19 टीम का हिस्सा (Faisal Shinozada)
बता दें कि फैसल अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक सीनियर टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है। वैसे इस उम्र में बहुत कम ही खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर पाते हैं।

अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फैसल ने शानदार पारी खेलते हुए 103 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी से सभी का ध्यान खींचा।
फैसल शिनोजादा का करियर (Faisal Shinozada)
बात करें फैसल शिनोजादा के करियर की, तो अब तक उन्होंने सिर्फ 3 टी20 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों मैचों की 3 पारियों में बैटिंग करते हुए फैसल ने 13 की औसत और 144.44 के स्ट्राइक रेट से से 39 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाई स्कोर 26 रनों का रहा। वहीं उन्होंने तीन मैचों में कुल 7 चौके लगाए हैं।