IND vs ENG Test: भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) कंधे की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं।
IND vs ENG Test: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

Chris Woakes ruled out of 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। यह झटका टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के रूप में लगा है। दरअसल वोक्स कंधे की गंभीर चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें यह चोट ओवल टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान लगी जब एक गेंद का पीछा करते हुए वह अपने बाएं कंधे के बल जमीन पर गिर पड़े।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया है। वहीं, भारतीय बल्लेबाज पहले दिन ओवल की पिच पर टिक नहीं पाए।
ईसीबी ने की क्रिस वोक्स की चोट की पुष्टि
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पुष्टि की है कि क्रिस वोक्स अब इस टेस्ट मैच के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे और उन्हें मैदान से बाहर कर दिया गया है। बोर्ड ने कहा कि उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सीरीज के अंत में उनकी चोट का पूरी तरह से मूल्यांकन किया जाएगा।
A further assessment will take place at the end of the series 🙏 pic.twitter.com/9mzGbV5WSL
— England Cricket (@englandcricket) August 1, 2025
गौरतलब है कि क्रिस वोक्स हाल ही में चोट से उबरकर टीम में लौटे थे। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में अब तक लगातार चार मैच खेले थे और इस दौरान उन्होंने 1000 गेंदें फेंकने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड भी बनाया था। ओवल टेस्ट में भी उन्होंने भारत के खिलाफ 14 ओवर में 46 रन देकर केएल राहुल का अहम विकेट लिया था।
ओवल टेस्ट में मुख्य इंग्लिश खिलाड़ी बाहर
क्रिस वोक्स का न होना इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय है क्योंकि टीम के कई मुख्य खिलाड़ी पहले ही चोटिल हैं। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और कप्तान बेन स्टोक्स इस टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। अब टीम को गस एटकिंसन, जोश टोंग और स्पिन गेंदबाज जैकब बेथेल जैसे युवा खिलाड़ियों पर निर्भर रहना होगा।
Read More Here:
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE