ऋषभ पंत का पैर तोड़ने के 15 दिन बाद क्रिस वोक्स ने मांगी माफी, इंस्टा स्टोरी देख हुए थे इमोशनल

Chris Woakes: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई रोमांचक टेस्ट सीरीज में न केवल कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, बल्कि खेल भावना की भी एक अनूठी मिसाल कायम हुई। सीरीज के बाद, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ एक दिल छू लेने वाली बातचीत का खुलासा किया है।

iconPublished: 08 Aug 2025, 11:17 AM
iconUpdated: 08 Aug 2025, 11:34 PM

Chris Woakes apology Rishabh Pant: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत से माफी मांगी है। यह घटना चौथे टेस्ट मैच की है, जब वोक्स की एक गेंद पंत के पैर में लगी थी। पंत उस समय रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद सीधे उनके पैर में लगी और चोट गंभीर हो गई। उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा।

कंधे में फ्रैक्चर के बाद जब क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ओवल टेस्ट के आखिरी दिन एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे, तो ऋषभ पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक तस्वीर शेयर की और उन्हें सलाम किया। यह देखकर वोक्स इमोशनल हो गए थे। वोक्स ने पंत के एक वॉइस नोट को लेकर भी दिलचस्प खुलासा किया है।

पंत-वोक्स ने पेश की जुझारूपन की मिसाल

चौथे टेस्ट के पहले दिन जब क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की एक गेंद पर ऋषभ पंत चोटिल हो गए, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए आएंगे। लेकिन दूसरे दिन पंत लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने टूटे पैर के साथ भी एक अहम अर्धशतक जड़ा। जो बाद में टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ।

Rishabh Pant not put Plaster Will bat on day 5 IND vs ENG 4th Test Manchester

दिलचस्प बात ये है कि क्रिस वोक्स इस सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भी चोटिल हो गए थे। एक चौका रोकने की कोशिश में उनके कंधे में चोट लग गई थी, जिसके बाद वे मैच से बाहर हो गए थे। लेकिन ओवल टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड के लिए उन्होंने भी अपनी जर्सी के अंदर हाथ छिपाकर एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे थे, ताकि भारत मैच न जीत सके। उनके इस साहस की खूब तारीफ भी हुई थी।

पंत के वॉइस नोट ने जीता वोक्स का दिल

‘द गार्जियन’ से बातचीत में क्रिस वोक्स ने बताया कि उन्होंने ऋषभ पंत का इंस्टाग्राम पोस्ट देखा, जिसमें पंत ने उनकी एक तस्वीर के साथ सैल्यूट इमोजी शेयर किया था। वोक्स ने तुरंत जवाब देते हुए लिखा, “प्यार के लिए शुक्रिया, उम्मीद है पैर ठीक होगा।” इसके बाद पंत ने उन्हें वॉइस नोट भेजा। उस वॉइस नोट में पंत ने उन्हें कहा, “उम्मीद है आप ठीक होंगे, रिकवरी के लिए शुभकामनाएं और उम्मीद है कि मैदान पर फिर मुलाकात होगी।” वोक्स ने बताया कि उन्होंने टूटे पैर के लिए पंत से माफी मांगी।

Chris Woakes apology Rishabh Pant after fracture finger IND vs ENG Test Series

सीरीज में Chris Woakes का प्रदर्शन

क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने पहली एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के सभी पांच टेस्ट मैच खेले। उन्होंने इस सीरीज में कुल 9 पारियों में गेंदबाजी की। इन 9 पारियों में वोक्स ने 3.17 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज की 7 पारियों में 64 रन भी बनाए।

Read More Here:

विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?

इंग्लैंड से स्वदेश लौटे DSP Siraj, एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन; VIDEO में मियां भाई ने जीता दिल

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा ड्रॉ, WCT 2025-27 की अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज कब और कहां खेलेगा भारत?

इंग्लैंड दौरे से लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर किया 'यंग गंस' का गुणगान, कह डाली बड़ी बात

Follow Us Google News