Chris Woakes: क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट, एशेज स्क्वाड में नहीं मिला था मौका

Chris Woakes: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की जर्सी पहनना उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।

iconPublished: 29 Sep 2025, 05:34 PM
iconUpdated: 29 Sep 2025, 05:40 PM

Chris Woakes International Retirement: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। हाल ही में उन्हें एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी, जिसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया। वोक्स ने सोमवार (29 सितंबर) को अपने संन्यास का ऐलान करते हुए भावुक बयान जारी किया और इंग्लैंड की जर्सी पहनने को अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया।

2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वोक्स (Chris Woakes) ने इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट, 122 वनडे और 33 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार योगदान दिया। वोक्स इंग्लैंड की 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा रहे। इतना ही नहीं, 2023 में घरेलू एशेज सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था।

Chris Woakes का भावुक संदेश

अपने रिटायरमेंट संदेश में वोक्स (Chris Woakes) ने कहा “यह पल आ गया है और मुझे लगता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का यही सही समय है। बचपन से ही इंग्लैंड की जर्सी पहनने का सपना देखा था और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि यह सपना पूरा हुआ। दो वर्ल्ड कप जीतना और एशेज में शानदार पल जीना मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा।” उन्होंने अपने परिवार, कोच और इंग्लैंड फैंस का खासतौर पर धन्यवाद दिया। वोक्स ने आगे कहा कि अब वे काउंटी क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीगों में खेलना जारी रखेंगे।

Chris Woakes stands on a cricket field wearing a white uniform, helmet, and gloves, holding a bat. He is positioned at the crease with pads on his legs and a sweater over his shoulders. An umpire in a white shirt and hat is visible nearby, with a crowd in the background.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का भी आया बयान

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन ने वोक्स (Chris Woakes) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा – “क्रिस वोक्स मैदान पर जितने जुझारू रहे, मैदान के बाहर उतने ही बड़े सज्जन। उनकी प्रतिबद्धता और टीम के लिए बलिदान करने की भावना अद्वितीय रही है। वर्ल्ड कप 2019 में नई गेंद से उनका शानदार प्रदर्शन, 2022 का टी20 वर्ल्ड कप और 2023 एशेज में उनकी सीरीज बदलने वाली गेंदबाजी हमेशा याद की जाएगी।”

ये भी पढ़ें- अक्खी दुनिया एक तरफ, मेरा INDIA एक तरफ... पाकिस्तान को फाइनल में रौंदने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कप के साथ शेयर की फोटो

VIDEO: भारत की जीत पर इरफान पठान ने लगाए ऐसे लटके-झटके, पाकिस्तानियों को लग रही होगी मिर्ची!