‘मुझे हो गया था डिप्रेशन...’ IPL फ्रैंचाइजी पर भड़के क्रिस गेल, किया बड़ा खुलासा

क्रिस गेल ने आईपीएल फ्रैंचाइज़ी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा खुलासा किया कि उन्हें डिप्रेशन का सामना करना पड़ा था, जहां उन्होंने टीम मैनेजमेंट के व्यवहार को इसकी वजह बताया।

iconPublished: 08 Sep 2025, 11:10 AM
iconUpdated: 08 Sep 2025, 11:17 AM

Chris Gayle Depression: वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने बताया कि पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ अपने आखिरी सीज़न के दौरान उन्हें सम्मान नहीं मिला और इसी वजह से उन्होंने टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ने का कठिन फैसला किया।

गेल (Chris Gayle) ने साफ कहा कि उन्होंने IPL और फ्रैंचाइज़ी के लिए बहुत कुछ दिया, लेकिन उन्हें रिस्पेक्ट नहीं मिला। यही कारण था कि पहली बार उन्हें जिंदगी में डिप्रेशन जैसा महसूस हुआ। उन्होंने ये भी बताया कि उस वक्त उन्होंने टीम के हेड कोच अनिल कुंबले से बातचीत की थी, लेकिन अपनी मानसिक सेहत को देखते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा।

पंजाब में मिला ‘डिसरेस्पेक्ट’

क्रिस गेल (Chris Gayle) 2018 से 2021 तक पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे। 2021 का सीज़न कोरोना के कारण दो हिस्सों में खेला गया और सितंबर में फिर से शुरू हुआ। इस दौरान गेल ने केवल दो मुकाबले खेले और आखिरी बार 28 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरे। दो दिन बाद ही उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का ऐलान कर दिया और वजह बताई बबल फैटिग और डिसरेस्पेक्ट।

Kings XI Punjab Retain Chris Gayle, Seven Players Shown Exit Door | Cricket News

Chris Gayle का दर्द ‘पहली बार डिप्रेशन जैसा महसूस हुआ’

गेल ने हाल ही में एक बातचीत में अपने दिल की बात रखी। उन्होंने कहा “मेरा IPL समय से पहले खत्म हो गया क्योंकि पंजाब में मुझे बिल्कुल रिस्पेक्ट नहीं मिला। मैंने लीग और फ्रैंचाइज़ी के लिए इतना कुछ किया, लेकिन मुझे सही तरह से ट्रीट नहीं किया गया। ऐसा लग रहा था जैसे मुझे बच्चे की तरह ट्रीट किया जा रहा है। पहली बार मुझे जिंदगी में डिप्रेशन जैसा फील हुआ।”

IPL 2020 - Chris Gayle set to link up with Kings XI Punjab on time after negative Covid-19 tests | ESPNcricinfo

अनिल कुंबले से की थी बात

गेल (Chris Gayle) ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने उस वक्त पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले से बातचीत की थी। उन्होंने कहा “पैसा उस समय मायने नहीं रखता था, मेरी मानसिक सेहत ज्यादा जरूरी थी। वर्ल्ड कप भी पास था और हम लंबे समय से बबल में थे। मेरा माइंडस्पेस खत्म हो रहा था। मुंबई के खिलाफ मैच के बाद मुझे लगा कि अगर मैं खेलता रहा तो खुद को और ज्यादा नुकसान पहुंचा दूंगा, इसलिए टीम छोड़ दी।”

Read more: ENG vs SA: इंग्लैंड ने दर्ज की ODI की सबसे बड़ी जीत, 414 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 72 पर समेटा; भारत रिकॉर्ड चकनाचूर

India vs Korea Hockey Final 2025: भारत ने जीता हॉकी एशिया कप का खिताब, कोरिया को हराकर 2026 वर्ल्ड कप में बनाई जगह

Follow Us Google News