क्रिस गेल ने चुनी IPL की ऑल टाइम 11, पांच बार खिताब जीतने वाले कप्तान को रखा बाहर!

Chris Gayle: यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI का चुनाव किया, जिसमें उन्होंने 5 बार के चैंपियन कप्तान को जगह नहीं दी।

iconPublished: 08 Sep 2025, 05:37 PM
iconUpdated: 08 Sep 2025, 06:25 PM

Chris Gayle all time IPL XI: भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग में से एक है, जिसे दुनियाभर के फैंस बड़े चाव से देखते हैं। आईपीएल के इतिहास में क्रिस गेल को सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिना जाता है। अपनी तूफानी बल्लेबाजी से उन्होंने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए और विपक्षी गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन गए।

गेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए धुआंधार प्रदर्शन किया और कई अविश्वसनीय पारियां खेलीं। हाल ही में ‘यूनिवर्स बॉस’ ने अपनी आईपीएल ऑल-टाइम इलेवन का चुनाव किया है। हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने इसमें पांच बार की चैंपियन टीम के कप्तान को जगह नहीं दी।

Chris Gayle ने बनाई ऑल टाइम आईपीएल XI

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI का चुनाव किया। विदेशी खिलाड़ियों में उन्होंने खुद को जगह दी और साथ ही सुनील नारायण, एबी डिविलियर्स और ड्वेन ब्रावो को भी शामिल किया। हालांकि, सबसे चौंकाने वाला फैसला यह रहा कि उन्होंने पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान रोहित शर्मा को अपनी टीम में जगह नहीं दी। भारतीय खिलाड़ियों में गेल ने विराट कोहली, सुरेश रैना, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया।

Rohit Sharma Dhoni

कैसी होगी बल्लेबाजी क्रम

गेल (Chris Gayle) की इस ऑल टाइम XI में ओपनिंग जोड़ी खुद वे और विराट कोहली निभाएंगे। वहीं मिडल ऑर्डर में केएल राहुल, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स मजबूती देंगे। निचले क्रम में महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो मौजूद रहेंगे, जो बल्लेबाजी के साथ ऑलराउंड विकल्प भी देंगे।

IPL 2024, RCB vs CSK: Virat Kohli asks Chris Gayle to return ...

गेंदबाजी आक्रमण में किन्हें दिया मौका

गेंदबाजी विभाग में सुनील नारायण, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह मुख्य भूमिका निभाएंगे। इनके अलावा ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा भी गेंदबाजी कर सकते हैं, जिससे यह गेंदबाजी आक्रमण बेहद खतरनाक नजर आता है।

क्रिस गेल की ऑल टाइम आईपीएल 11

क्रिस गेल, विराट कोहली, सुरेश रैना, केएल राहुल, एबी डीविल्लिएर्स, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सुनील नारायण, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

Read more: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले नए हेड कोच का ऐलान, कौन हैं येरे गौड़? जिन्हें BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Women’s Hockey Asia Cup: पुरुषों के बाद महिलाओं का भी दबदबा, सिंगापुर को हराकर भारत ने किया ग्रुप-बी में टॉप

Follow Us Google News