'मैदान पर मिस करूंगी...' चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट पर वाइफ का आया पहला रिएक्शन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन फैंस उनकी पत्नी पूजा पाबरी की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे, जो अब आ गई है।

iconPublished: 25 Aug 2025, 02:23 PM
iconUpdated: 25 Aug 2025, 11:34 PM

Cheteshwar Pujara wife Reaction on his Retiment: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीसरे नंबर पर दीवार की तरह खड़े रहने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। जिसके बाद उनके शानदार करियर का अंत हो गया है। उनके संन्यास की खबर पर कई राजनेताओं और क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। लेकिन अब उनकी वाई पूजा पबारी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) दो साल से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे थे। इस बार उन्हें दलीप ट्रॉफी 2025/26 से भी बाहर होना पड़ा। कई सीजन तक आईपीएल में कोई भी फ्रैंचाइजी उन्हें अपनी टीम के लिए नहीं खरीद रही थी।

पुजारा की वाइफ की प्रतिक्रिया

पूजा पाबरी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसने फैंस को भी इमोशनल कर दिया। पूजा ने इंस्टाग्राम पर पुजारा की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “अपने पहले प्यार, जुनून और उस खेल को अलविदा कहते हुए, जिससे आप इतना प्यार करते हैं, मुझे गर्व है कि आपने हमेशा क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया और इसे शांति और गरिमा के साथ खेला।”

View this post on Instagram

A post shared by Puja (@puja_pabari)

पूजा पाबरी ने आगे लिखा कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की क्रिकेट यात्रा उनके लिए भी जीवन का एक बड़ा सबक रही है। उन्होंने लिखा, “क्रिकेट के बारे में कुछ भी न जानने से लेकर आपके साथ इस खेल को समझने और चाहने तक का सफर मेरे लिए जीवन की एक सच्ची सीख रहा है। मैं मैदान पर आपका उत्साह बढ़ाना, आपकी रोज की दिनचर्या को देखना और मैच या सीरीज से पहले की घबराहट को बहुत मिस करूंगी।”

Cheteshwar Pujara के आंकड़े

चेतेश्वर पुजारा ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 103 टेस्ट मैचों में उन्होंने 43.60 के औसत से 7195 रन बनाए हैं। जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। चेतेश्वर पुजारा ने 278 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 51.82 के औसत से 21301 रन बनाए हैं। जिसमें 66 शतक और 81 अर्धशतक शामिल हैं।

Read More Here:

Cheteshwar Pujara ने किया संन्यास का ऐलान, भावुक पोस्ट में बयां किया दर्द, बोले- 'हर अच्छी चीज का अंत होता है'

राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान खेलेगा एशिया कप 2025, ACB ने 17 सदस्यीय टीम में इन खिलाड़ियों को किया शामिल

Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News