Cheteshwar Pujara: 24 अगस्त को चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया था। अब उनके रिटायरमेंट के बाद उनका पहला रिएक्शन सामने आया है।
Cheteshwar Pujara का संन्यास के बाद पहला रिएक्शन आया सामने, यंग टीम इंडिया के लिए कही दिल जीतने वाली बात; VIDEO

Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेल चुके पुजारा ने आखिरकार क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है।
वे पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर थे, लेकिन सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। हालांकि, अब उन्होंने संन्यास लेने का निर्णय कर लिया है। पुजारा (Chesteshwar Pujara) ने बताया कि रिटायरमेंट के लिए उन्हें यही समय सही लगा। साथ ही उन्होंने भारतीय युवा टीम को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
भारतीय युवा टीम को लेकर बोले Cheteshwar Pujara
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के रिटायरमेंट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, उन्होंने नए और युवा खिलाड़ियों के ऊपर भरोसा जताया है जो आगे जाकर भारतीय टीम की लेगेसी को आगे बढ़ाएंगे। उनके मुताबिक आईपीएल ने इसमें अहम भूमिका निभाई है।
आज तक को रिटायरमेंट के बाद दिए एक इंटरव्यू में पुजारा (Cheteshwar Pujara)ने कहा “भारतीय युवा खिलाड़ी अभी जो खेल रहे हैं, उनमें काफी सामर्थ्य है। इंग्लैंड सीरीज में हमने देखा कि जैसे युवा खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, वह कमाल था।”
भविष्य भी रहेगा उज्ज्वल
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने आगे बात करते हुए कहा – “भविष्य में भारतीय टीम में जो युवा खिलाड़ी हैं, वे सभी फॉर्मेट को अच्छे से संभाल पाएंगे। आईपीएल की वजह से काफी उभरते हुए खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, खासकर व्हाइट-बॉल क्रिकेट में, लेकिन वे रेड-बॉल में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भविष्य अच्छे हाथों में है और मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन ऐसे ही बरकरार रहेगा।”
रोहित, कोहली, अश्विन को लेकर भावुक हुए पुजारा
इसी इंटरव्यू के दौरान पुजारा रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा “इन सभी के साथ खेलना मेरे लिए यादगार रहा है। टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा और हमने साथ मिलकर कई खास यादें बनाई हैं। ये सभी दिग्गज खिलाड़ी वाकई महान हैं।”