चेतेश्वर पुजारा ने किया संन्यास का ऐलान, भावुक पोस्ट में बयां किया दर्द, बोले- 'हर अच्छी चीज का अंत होता है'

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वह पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह घोषणा की।

iconPublished: 24 Aug 2025, 11:39 AM
iconUpdated: 24 Aug 2025, 11:34 PM

Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय टीम एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है, वहीं टीम के एक अनुभवी खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। दरअसल, टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने 15 साल लंबे करियर को अलविदा कह दिया।

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) तीसरे नंबर के बल्लेबाज थे और कई मौकों पर वे टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए दीवार की तरह खड़े रहे हैं। पुजारा ने अपने करियर का आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। ये मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 था। पुजारा इस फाइनल मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे।

चेतेश्वर पुजारा की रिटायरमेंट पोस्ट

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने एक लेटर भी शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। पुजारा ने लिखा, "टीम इंडिया की जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर अपना बेस्ट देना, इस एहसास को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है। इसलिए पूरे आभार के साथ, मैं भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर रहा हूं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए तहे दिल से शुक्रिया!"

पुजारा ने शेयर किया इमोशनल रिटायरमेंट लेटर

चेतेश्वर पुजारा ने अपने रिटायरमेंट लेटर में लिखा, "राजकोट जैसे छोटे से शहर के एक छोटे बच्चे के रूप में, मैंने अपने माता-पिता के साथ मिलकर सितारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा था और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखा था।" उन्होंने आगे लिखा, "तब मुझे नहीं पता था कि यह खेल मुझे इतना कुछ देगा अमूल्य अवसर, अनुभव, उद्देश्य, प्यार और सबसे बढ़कर, मेरे राज्य और इस महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका."

Cheteshwar Pujara Retirement from all format After being ignored by BCCI for 2 years

पुजारा ने आगे लिखते हैं, "मेरे सभी साथियों, कोचिंग स्टाफ, नेट बॉलर्स, ग्राउंड स्टाफ और उन सभी लोगों को धन्यवाद, जो मैदान के पीछे लगातार मेहनत करते रहे। आप सबकी बदौलत ही हम खिलाड़ी मैदान पर बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं।"

Cheteshwar Pujara के इंटरनेशनल आंकड़े

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 108 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 43.60 के औसत से 7195 रन बनाए हैं। जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 206 रन है। वहीं, उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 5 वनडे मैच खेले हैं। इन 5 वनडे मैचों में उन्होंने केवल 51 रन बनाए हैं।

Read More Here:

राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान खेलेगा एशिया कप 2025, ACB ने 17 सदस्यीय टीम में इन खिलाड़ियों को किया शामिल

Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ

Suryakumar Yadav के सामने होगी बड़ा चैलेंज, पहली बार टी20 टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी, धोनी-रोहित के क्लब में होगी एंट्री?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News