ढह गई टीम इंडिया की एक और बड़ी दीवार, चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा; कैसा रहा करियर?

Cheteshwar Pujara Retires: चेतेश्वर पुजारा ने आज यानी 24 अगस्त 2025 को क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ ये खबर शेयर की। आइए जाने कैसा था पुजारा का करियर?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Aug 2025, 12:29 PM
iconUpdated: 24 Aug 2025, 11:34 PM

Cheteshwar Pujara Retires: टेस्ट क्रिकेट में अगर राहुल द्रविड़ के बाद से टीम इंडिया में किसी को द वॉल यानी दीवार का टाइटल दिया गया तो वो चेतेश्वर पुजारा ही थे। चेतेश्वर पुजारा ने आज यानी 24 अगस्त 2025 को क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सोशल मीडिया पर बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय जर्सी पहनकर खेलना और मैदान पर राष्ट्रगान गाना उनके लिए गर्व का पल रहा। लेकिन जैसा कि कहा जाता है, हर अच्छी चीज का अंत होता है, इसलिए उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया।'

भारत के लिए आखिरी बार कब खेले थे Cheteshwar Pujara ?

पुजारा के रिटायरमेंट पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे। पुजारा ने टीम इंडिया के लिए कई बार ऐसी पारियां खेली है जहां उन्होंने खुद को दीवार की तरह पेश किया है। पुजारा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 2023 में खेला था। जब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

Cheteshwar Pujara Retirement from all format After being ignored by BCCI for 2 years
Cheteshwar Pujara

20 साल का रहा चेतेश्वर पुजारा का करियर

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने घरेलू क्रिकेट में साल 2005 में अपना पहला मैच खेला था। वो एक फर्स्ट क्लास मैच था, जो कि सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेला गया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच भी फर्स्ट क्लास के तौर पर फरवरी 2025 में गुजरात के खिलाफ खेला। लिस्ट ए में उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू के एक साल बाद कदम रखा था।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का करियर

चेतेश्वर पुजारा के करियर की बात करें तो 20 साल में उन्होंने 278 फर्स्ट क्लास मैच, 130 लिस्ट ए और 71 T20 मुकाबले खेले हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 21301 रन 66 शतक के साथ बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में उनके 16 शतक के साथ 5759 रन हैं। जबकि T20 में 1 शतक के साथ उन्होंने 1556 रन बनाए हैं।

Cheteshwar Pujara during a net session, Birmingham, June 29, 2022

टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा का करियर

साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने कुल 103 टेस्ट खेले और 43.60 की शानदार औसत से 7195 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक है। दाएं हाथ के दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के लिए 5 ODI मुकाबला भी खेला।

Read More: चेतेश्वर पुजारा ने किया संन्यास का ऐलान, भावुक पोस्ट में बयां किया दर्द, बोले- 'हर अच्छी चीज का अंत होता है'

34 साल बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने रचा इतिहास, डायमंड हार्बर को बुरी तरह रौंदाकर दूसरी बार जीता डूरंड कप

सरकार के फैसले के बाद बिना स्पॉन्सर के एशिया कप खेलेगी टीम इंडिया? BCCI ने Dream11 पर दी सफाई

Follow Us Google News