चेतेश्वर पुजारा को मिला PM मोदी का लेटर, 'टेस्ट क्रिकेट' पर कही दिल जीतने वाली बात

Cheteshwar Pujara: भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ की हड्डी रहे चेतेश्वर पुजारा को उनके रिटायरमेंट पर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा लेटर प्राप्त हुआ है।

iconPublished: 31 Aug 2025, 05:02 PM
iconUpdated: 31 Aug 2025, 11:34 PM

Cheteshwar Pujara recieved a letter from Prime Minister: राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टेस्ट टीम के नए "दीवार" चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी, जिसके बाद फैंस और एक्सपर्ट्स ने उन्हें उनके क्रिकेट करियर की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

पुजारा (Cheteshwar Pujara) के रिटायरमेंट के बाद इस खबर में नया मोड़ तब आया जब भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक लेटर भेजा। इस लेटर में प्रधानमंत्री ने पुजारा के समर्पण और क्रिकेट के प्रति उनके योगदान के लिए धन्यवाद जताया।

Cheteshwar Pujara को प्रधानमंत्री से मिला लेटर

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि उन्हें प्रधानमंत्री की तरफ से एक लेटर मिला है। इस लेटर में प्रधानमंत्री ने पुजारा के क्रिकेट करियर के लिए धन्यवाद अदा किया और उल्लेख किया कि छोटे फॉर्मेट के दौर में भी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया जो तारीफ के पात्र है।

Cheteshwar Pujara rang the bell at the start of the day, England vs India, 3rd Test, Lord's, London, 3rd day, July 12, 2025

लेटर में उनके करियर की उपलब्धियों और टीम के प्रति उनके समर्पण का भी जिक्र किया गया है। ऑस्ट्रेलिया और अन्य विदेशी दौरे पर उनकी शानदार बल्लेबाजी और टीम के प्रति निष्ठा की प्रशंसा की गई है। इसमें यह भी कहा गया कि न सिर्फ उनके शतक और दोहरे शतक बल्कि उनकी उपस्थिति ने टीममेट्स और फैंस को भरोसा और प्रेरणा दी।

चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने प्रधानमंत्री की तरफ से मिले प्रशंसा पत्र की तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “अपने सेवानिवृत्ति पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री से प्रशंसा पत्र प्राप्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है। व्यक्त किए गए हार्दिक भावनाओं के लिए मैं आभारी हूँ। जब मैं अपने क्रिकेट के दूसरे चरण की ओर बढ़ता हूँ, मैं मैदान पर बिताए हर पल और मिले सभी प्यार और प्रशंसा को संजोकर रखता हूँ। धन्यवाद सर, श्री नरेंद्र मोदी।”

Image

चेतेश्वर पुजारा का शानदार करियर

चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर में 103 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 3 दोहरे शतक लगाए। हालांकि उनके स्टैट्स प्रभावशाली हैं, लेकिन टीम के प्रति उनका योगदान और समर्पण सबसे अहम माना जाता है।

Read More Here:

'अगर मैं उनकी जगह होता तो…’ आर अश्विन के रिटायरमेंट पर विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ी ने जताई नाराज़गी, वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे

Follow Us Google News