Cheteshwar Pujara पर टूटा दुखों का पहाड़, साले ने की खुदखुशी; पिछले साल लगा था यौन शोषण का आरोप

Cheteshwar Pujara Brother In Law Suicide: चेतेश्वर पुजारा के साले ने आत्माहत्या करके अपनी जान दे दी।

iconPublished: 26 Nov 2025, 04:37 PM
iconUpdated: 26 Nov 2025, 04:48 PM

Cheteshwar Pujara Brother In Law Suicide: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के साले यानी वाइफ के भाई जीत पाबरी ने खुदखुशी यानी आत्माहत्या कर अपनी जान दे दी। बता दें कि ठीक एक साल पहले यानी 26 नवंबर, 2024 को जीत पर बलात्कार का आरोप लगा था। अब ठीक एक साल बाद उनकी आत्माहत्या की खबर सामने आई।

जीत ने फांसी फंदे पर लटकर अपनी जान दी। वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुजारा जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट की कॉमेंट्री में व्यस्त थे, उसी वक्त उनके साले के आत्महत्या की खबर सामने आई। खबर बुधवार (26 नवंबर) को आई।

पूर्व मंगेतर ने लगाया था बलात्कार का आरोप (Cheteshwar Pujara)

दरअसल जीत पर उनकी पूर्व मंगेतर ने बलात्कार का आरोप लगाया था। राजकोट की रहने वाली पूर्व मंगेतर ने कहा था कि सगाई के बाद जीत ने उनके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जीत पाबारी की तरफ से बगैर किसी कारण के सगाई तोड़ दी गई। शादी तोड़ने के बाद जीत ने दूसरी लड़की शादी भी कर ली।

Jeet Pabari

लड़की ने धमकाने और मारपीट पर लगाए आरोप (Cheteshwar Pujara)

लड़की की तरफ से इस तरह के भी आरोप लगाए गए कि उन्हें पुजारा के नाम पर कई बार धमकाया गया और तो और मारपीट के आरोप भी लगाए। वहीं जीत को लेकर कहा जा रहा था कि वह बीते कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार थे। अंतत: उन्होंने आत्माहत्या करके अपनी जान दे दी।

Cheteshwar Pujara

घर पर लगाई फांसी (Cheteshwar Pujara)

गौरतलब है कि जीत पाबरी राजकोट में रहते थे। आरोपों के बाद डिप्रेशन से जूझ रहे जीत ने घर पर ही खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि जीत के पास किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन पुलिस ने आत्माहत्या का केस दर्ज कर लिया है।


Read more: 'BCCI फैसला करेगी...' अपने भविष्य का पर क्या बोले हेड कोच? शर्मनाक हार के बीच गौतम गंभीर ने गिनाई अपनी खूबियां

IND vs SA: सबसे बड़ी हार से लेकर व्हाइट वॉश तक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 'शर्मनाक' रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में हार के बाद ऋषभ पंत के मैदान पर छलके आंसू! गौतम गंभीर का रिएक्शन भी हो रहा वायरल