चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को अब ले लेना चाहिए संन्यास? BCCI ने फिया नजरअंदाज; दिलीप ट्रॉफी से कटा पता

Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को दिलीप ट्रॉफी में जगह नहीं मिली है। दोनों बल्लेबाजों को जगह ना मिलने से बाद से फैंस ने दोनों के संन्यास की चर्चा तेज कर दी है।

iconPublished: 01 Aug 2025, 05:21 PM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 05:23 PM

Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane, Duleep Trophy 2025: एक वक्त पर भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को अब दिलीप ट्रॉफी के स्क्वॉड में भी जगह नहीं दी गई। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए आखिरी रेड बॉल मैच 2023 में खेला था। अब दिलीप ट्रॉफी में जगह ना मिलने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो कि दोनों बल्लेबाजों को संन्यास ले लेना चाहिए।

दिलीप ट्रॉफी में जगह ना मिलने के बाद ये बात तो कहीं ना कहीं साफ हो जाती है कि BCCI ने दोनों ही खिलाड़ियों को अपने सेटअप से पूरी तरह बाहर कर दिया है, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिलती है, खासकर टेस्ट फॉर्मेट में। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों बल्लेबाज दिलीप ट्रॉफी के लिए ना चुना जाने के बाद क्या फैसला लेते हैं।

15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह नहीं (Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane)

बता दें कि पुजारा और रहाणे को दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। दिलीप ट्रॉफी में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है, जिन्हें टीम इंडिया के फ्यूचर के रूप में देखा जाता है या फिर ऐसे खिलाड़ी जिनकी टीम इंडिया में वापसी की दोबारा उम्मीद होती है।

Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane

01 अगस्त, शुक्रवार को वेस्ट जोन की तरफ से टीम का एलान किया गया, जिसमें रहाणे और पुजारा का नाम गायब रहा। बताते चलें कि दोनों ही भारतीय बल्लेबाज पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे।

Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane

शार्दुल ठाकुर बने कप्तान

दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के पेस बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कप्तान बनाया गया है। वहीं टीम में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं।

इन दिनों क्या कर रहे हैं रहाणे और पुजारा?

चेतेश्वर पुजारा इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं रहाणे अपने यूट्यूब चैनल पर काम करते नजर आ रहे हैं।

वेस्ट जोन का स्क्वॉड

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाल।

Read more: 5वें टेस्ट के बीच बिना कारण बताए आनन-फानन में जसप्रीत बुमराह को इंडियन स्क्वॉड से किया रिलीज, क्या BCCI कुछ छुपा रहा?

India vs England 5th Test: ओवल में दूसरे दिन भारतीय टीम 224 रनों पर ढेर, गस एटकिंसन ने कमबैक मैच में मचाया तहलका; खोला पंजा

Yuzvendra Chahal का आरजे महावश से अफेयर? चहल ने तोड़ी चुप्पी, धनश्री से तलाक के 4 महीने बाद किया सबकुछ साफ

Follow Us Google News