Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली हैं पर आज हम आपको उन 5 टेस्ट मैच के बारे में बताने वाले हैं जो पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में हमेशा के लिए अमर कर गई।
Cheteshwar Pujara की 5 यादगार पारियां, एक मैच में तो गेंद से पूरा शरीर हो गया था लाल; फिर भी नही मानी हार

Table of Contents
Cheteshwar Pujara Retired: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पुजारा ने ये फैसला 24 अगस्त को लिया। पुजारा के रिटायरमेंट के बाद से हर कोई उनके शानदार करियर के लिए उन्हें बधाई दे रहा है।
चेतेश्वर पुजारा को जब भी कोई फैन याद करेगा तो एक चीज जो सबसे पहले हमारे दिमाग में आएगी वो है उनका अनुशासित होकर और धैर्य के साथ क्रिकेट खेलना। पुजारा ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली हैं पर आज हम आपको उन 5 टेस्ट मैच के बारे में बताने वाले हैं जो पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में हमेशा के लिए अमर कर गई। एक टेस्ट मैच में तो पुजारा का शरीर चोट से पूरा लाल हो गया था।
Wearing the Indian jersey, singing the anthem, and trying my best each time I stepped on the field - it’s impossible to put into words what it truly meant. But as they say, all good things must come to an end, and with immense gratitude I have decided to retire from all forms of… pic.twitter.com/p8yOd5tFyT
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) August 24, 2025
द्रविड़ के बाद टीम इंडिया की दीवार बने पुजारा
साल 2012 में राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद, पुजारा ने कई सालों तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 बल्लेबाज की भूमिका को निभाया और भारत के दूसरे दीवार बनकर कई यादगार पारियां खेली। साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने कुल 103 टेस्ट खेले और 43.60 की शानदार औसत से 7195 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक है।

1- 2015 में कोलंबों की यादगार पारी
साल 2015 में भारतीय टीम कोलंबो में टेस्ट खेल रही थी और 3 विकेट गिर चुके थे। पुजारा ने एक छोर से भारतीय पारी को संभाला और उस मैच की पहली पारी में 145 रनों की दमदार पारी खेली। इस वजह से भारतीय टीम 300 का आंकड़ा पार करने में सफल रही और बाद में मैच भी जीता।
2- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 घंटे बल्लेबाजी की
रांची टेस्ट 2017 में चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी अब तक की सबसे लंबी टेस्ट पारी खेली। उन्होंने 202 रन बनाए और 525 गेंदों का सामना किया। इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 11 घंटों तक बल्लेबाजी की, जो अविश्वसनीय उपलब्धि है। आज के समय में बल्लेबाज 3 घंटे भी मुश्किल से टिकते हैं।
3- इंग्लैंड के खिलाफ खेली दमदार पारी
राजकोट टेस्ट 2016 में चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 132 रन की नाबाद पारी खेली। यह पारी उस समय आई जब भारत पहली पारी में इंग्लैंड के 537 रनों के विशाल स्कोर के दबाव में था। पुजारा ने पूरी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को फॉलोऑन से बचाया और मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।
4- एडिलेड ओवल में पुजारा की दमदार पारी
2018 में एडिलेड टेस्ट के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में बेहद अहम 123 रनों की शानदार पारी खेली। जब भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए, तब पुजारा ने मोर्चा संभाला और अकेले दम पर पारी को संभाला। भारत ने टेस्ट मैच जीता और उस दौरान सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की।
5- जब गाबा में पुजारा का शरीर हो गया था लाल
A bit late to this but i still have this video on my phone. Got it from FB back thn and never deleted it. Yes, we needed quick runs to chase the target to win the game that day but Pujara made sure we didn't lose the game from his end, literally taking body blows. pic.twitter.com/4hzcy0zV9M
— Kaushik Kashyap (@CricKaushik_) January 19, 2024
गाबा टेस्ट 2020-21 में चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की जुझारू पारी खेली। इस दौरान कंगारू गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से चेतेश्वर पुजारा की पूरी बॉडी को चोटिल कर दिया था। पर पुजारा भी दीवार की तरह अडिग रहे और भारतीय पारी को स्थिरता दी। भारत ने गाबा में टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया का घमण्ड तोड़ा था।
Read More: चेतेश्वर पुजारा का किस देश के खिलाफ चला खूब बल्ला? रिटायरमेंट के बाद डालें रिकॉर्ड्स पर एक नजर
ढह गई टीम इंडिया की एक और बड़ी दीवार, चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा; कैसा रहा करियर?