Virat Kohli: टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, फैंस विराट कोहली को जल्द से जल्द वनडे क्रिकेट खेलते देखना चाहते हैं। लेकिन कई फैंस इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या वह वनडे वर्ल्ड कप 2027 में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। अब बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने इस मुद्दे पर एक अंदरूनी कहानी बताई है।
'मुझे नहीं लगता...' विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 से होंगे बाहर? BCCI के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने बताई अंदर की बात; EXCLUSIVE

Chetan Sharma on Virat Kohli: टीम इंडिया के मौजूदा स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में अब वह केवल वनडे मैचों में ही खेलते नजर आ सकते हैं। इस खबर को लिखे जाने तक कोहली की उम्र 36 साल है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बढ़ती उम्र के कारण उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2027 से बाहर किया जा सकता है और युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। इस मुद्दे पर बीसीसीआई के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपनी बात रखी है।
आपको बता दें कि पहला वनडे वर्ल्ड कप 2011 में खेला गया था। इसी सीजन में टीम इंडिया ने दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीता था। विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 में 9 मैचों में 35.25 के औसत से 282 रन बनाए थे। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।
चेतन शर्मा का बयान
स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचित में चतन शर्मा से पूछा गया कि क्या उन्हें (Virat Kohli) कंटिन्यू करना चाहिए? क्या सिलेक्टर्स को टाइम देना चाहिए? कोहली उस वर्ल्ड कप 2027 में खेलते हुए नजर आएंगे? इस पर चतन शर्मा ने कहा, "विराट कोहली अगर फिट हैं तो क्यों न खेलें?" उन्होंने कहा, "देखिए, उम्र तो बस एक नंबर है। अगर सेलेक्टर्स को लगता है कि कोई खिलाड़ी फिट है और विराट खुद भी मानते हैं कि उनकी बॉडी ठीक है, तो उन्हें जरूर खेलना चाहिए। इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।"
चेतन शर्मा ने आगे कहा, "चाहे कोई 20 साल का हो या 39 साल का, अगर वो (Virat Kohli) रन बना रहा है और टीम को मैच जितवा रहा है, तो वही खिलाड़ी चाहिए होता है। सेलेक्टर्स को ऐसा ही इंसान चाहिए जो टीम के लिए काम आए।"
उन्होंने यह भी जोड़ा, "अब यह फैसला सेलेक्टर्स का होगा या फिर खुद विराट का। लेकिन मैं विराट को जानता हूं, वो तभी मैदान पर उतरेंगे जब उन्हें पूरा भरोसा होगा कि वो इंडिया के लिए मैच जीत सकते हैं।" आखिर में उन्होंने कहा, "विराट की टेंशन मत लीजिए, वो अपने आप को सबसे अच्छे से जानते हैं और सेलेक्टर्स भी अपना काम अच्छी तरह करेंगे।"
वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी कौन करेगा?
वनडे वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त रूप से करेंगे। यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा और इसमें 14 टीमें भाग लेंगी। टॉप 8 रैंकिंग वाली टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी, जबकि नामीबिया को क्वालीफायर खेलना होगा क्योंकि वह आईसीसी का फुल टाइम मेंबर नहीं है। लीग स्टेज में दो ग्रुप होंगे, प्रत्येक ग्रुप से टॉप 3 टीमें सुपर सिक्स में जाएंगी। सुपर सिक्स में पीसीएफ सिस्टम लागू होगी, जैसा कि वर्ल्ड कप 1999 में था। चूंकि दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे मेजबानी कर रहे हैं, इसलिए वे सीधे क्वालीफाई कर गए हैं।

Virat Kohli वनडे करियर
विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2011 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने 302 वनडे मैच खेले हैं। विराट कोहली ने अब तक अपने वनडे करियर में 57.88 के औसत से 14181 रन बनाए हैं। इसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं।
Read More Here: