CSK ने डेवाल्ड ब्रेविस को ज्यादा देकर रकम तोड़े IPL के नियम? फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर तोड़ी चुप्पी

Dewald Brevis: चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि कैसे फ्रेंचाइजी ने उन्हें सीजन के बीच साइन किया था।

iconPublished: 16 Aug 2025, 04:39 PM
iconUpdated: 16 Aug 2025, 04:55 PM

CSK Official Statement For Dewald Brevis: आईपीएल 2025 में इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में जुड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर चर्चा तेज है। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में बेबी एबी के नाम से मशहूर ब्रेविस कमाल की बैटिंग करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्हें आईपीएल में ज्यादा रकम मिलने की बात चल रही है।

दरअसल, 2025 के सीजन में सीएसके का हिस्सा रहने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने अपनी एक वीडियो में कहा था ब्रेविस ने चेन्नई से बीच सीजन में जुड़ने के लिए ज्यादा पैसों की मांग की थी। इसके बाद से यह सवाल उठा का क्या सीएसके आईपीएल नियमों को तोड़कर ब्रेविस को ज्यादा रकम दी? इसी पर फ्रेंचाइजी ने बयान जारी किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स का आधिकारिक बयान

चेन्नई ने ब्रेविस से जुड़े मामले पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि फ्रेंचाइजी ने सारे फैसले नियमों के मुताबिक किए हैं। टीम ने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है।

बयान में सीएसके की तरफ से कहा गया, "चेन्नई सुपर किंग्स ने साफ किया है कि आईपीएल 2025 के दौरान रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस के साइन करने के दौरान फ्रेंचाइजी के जरिए की गई सभी कार्रवाई आईपीएल के नियमों और विनियमों के मुताबिक थी।"

2.2 करोड़ में Dewald Brevis को किया गया था साइन

आगे बताया गया कि अप्रैल 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपये की लीग फीस पर चोटिल गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में साइन किया गया था। गुरजपनीत सिंह को टीम ने ऑक्शन में 2.2 करोड़ रुपये खरीदा था।

इस नियम के तहत CSK से जुड़े ब्रेविस

फ्रेंचाइजी के बयान में आगे कहा गया, "अनुच्छेद 6.1 या 6.2 के अनुसार रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को लीग फीस पर ही साइन किया जा सकता है, जो संबंधित सीजन के लिए घायल/अनुपलब्ध खिलाड़ी को दिए जाने वाली लीग फीस से ज्यादा नहीं होगी।"

Dewald Brevis

आगे लिखा गया, "अगर किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को किसी सीजन के दौरान साइन किया जाता है, तो उसे वाकई में भुगतान की गई लीग फीस को संबंधित सीजन के दौरान फ्रेंचाइजी के मैचों को ध्यान में रखते हुए कम कर दिया जाएगा, जो उसके रजिस्टर होने से पहले हुए थे और खिलाड़ी के कॉन्ट्रैक्ट के तहत किसी भी अन्य कटौती को ध्यान में रखा जाएगा।"

Read more: विराट-रोहित को BCCI ने जबरन दिलवाया संन्यास! दिग्गज भारतीय ने खोली पोल, दिया चौंकाने वाला बयान

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

Follow Us Google News