दक्षिण अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर, जानें सेमीफाइनल में किस टीम से होगा कंगारुओं का मुकाबला

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। जबकि ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में जानते हैं सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला किस टीम से होगा।

iconPublished: 01 Mar 2025, 09:24 PM
iconUpdated: 18 Apr 2025, 03:42 PM

CT 2025 Semi Final Australia Match: Champions Trophy 2025 का 11वां मैच 1 मार्च को खेला गया। यह मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। यह इस टूर्नामेंट के ग्रुप बी का आखिरी मैच था। दक्षिण अफ्रीका इस मैच को 7 विकेट से जीतने में कामयाब रहा। अब यह साफ हो गया है कि ग्रुप बी से कौन सी टीम सेमीफाइनल में एंट्री करने में कामयाब रही है।

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें

Champions Trophy 2025 के ग्रुप बी की अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका दो जीत के साथ पहले नंबर पर है और ऑस्ट्रेलिया एक मैच जीतकर 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। इस तरह ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें बन गईं।

ग्रुप ए का आखिरी मैच अभी खेला जाना बाकी है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए दो टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। पहली टीम न्यूजीलैंड और दूसरी टीम भारत है।

सेमीफाइनल में किस टीम से होगा ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर है। ऐसे में Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया उस टीम से खेलेगा जो ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहेगी। 2 मार्च को पता चलेगा कि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में किस टीम से खेलेगा। क्योंकि 2 मार्च को ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है। जो टीम इस मैच को जीतेगी, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में उसी टीम से खेलेगा।

ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच कब खेला जाएगा?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को खेला जाना है। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रुप ए में पहले पोजीशन पर रहने वाली टीम का मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे पोजीशन पर रहने वाली टीम से होगा। बता दें कि ग्रुप बी की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।

Follow Us Google News