जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां विराट खड़े होते हैं... सेमीफाइनल में कोहली ने खेली 'विराट' पारी तो आई मीम्स की बाढ़

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में Virat Kohli मैच के हीरो साबित हुए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ शानदार पारी खेलकर वह प्लेयर ऑफ द मैच बने। इसके बाद कोहली सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।

iconPublished: 04 Mar 2025, 10:15 PM
iconUpdated: 12 Mar 2025, 04:15 PM

CT 2025 1st Semi Final Virat Kohli Trend on Social Media: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल जीतकर भारत फाइनल में पहुंच गया है। यह मैच 4 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था। जिसमें मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और विराट कोहली अपने बल्ले से भारतीय टीम के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।

Virat Kohli ने सचिन को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 50+ रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने 53 पारियों में 24 बार यह उपलब्धि हासिल की है। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने 58 पारियों में 23 बार 50+ रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 42 पारियों में 18 बार आईसीसी टूर्नामेंट में 50+ रन बनाए हैं। इसके बाद कुमार संगकारा ने 56 पारियों में 17 बार और रिकी पोंटिंग ने 60 पारियों में 16 बार 50+ रन बनाए हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए कोहली

शतक से चूके कोहली

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली, लेकिन वह शतक से चूक गए। उन्होंने 98 गेंदों पर 85.71 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए। जिसमें 5 चौके भी शामिल थे।

Read More Here:

Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी? BCCI ने खोला राज

ट्रेविस हेड के विकेट पर झूम उठीं कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा, रिएक्शन हो रहा है वायरल

Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो

Follow Us Google News