IPL 2025 के बीच बुरा फंसा BCCI, 'रोबोट डॉग' के नाम की वजह से हुआ बवाल, हाईकोर्ट से मिला नोटिस

BCCI Robot Dog Champak: आईपीएल 2025 के बीच बीसीसीआई को बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय बोर्ड को अपने रोबोट डॉग चंपक के चलते हाई कोर्ट से नोटिस मिल गया है।

iconPublished: 30 Apr 2025, 06:03 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 04:12 PM

HC Notice For BCCI Due To Robot Dog Name Champak: आईपीएल 2025 में फैंस को एक 'रोबोट डॉग' नजर आ रहा है। इस डॉग का नाम 'चंपक' (Champak) रखा गया है, जिस पर अब भारतीय क्रिकेट क्रंट्रोल बोर्ड (BCCI) बुरी तरह से फंस गया है। इस नाम से चलते बीसीसीआई को दिल्ली हाई कोर्ट से नोटिस मिल गया है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

रोबोट डॉग के नाम पर बीसीसीआई को क्यों मिला नोटिस? (Champak)

तो आपको बता दें कि लंबे वक्त से आ रही चंपक मैगजीन की तरफ से बीसीसीआई के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। बुधवार को चंपक मैगजीन ने बीसीसीआई के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर किया।

बीसीसीआई को मिला नोटिस (Champak)

मुकदमा दायर होने के बाद जस्टिस सौरभ बनर्जी ने मामले में बीसीसीआई को नोटिस जारी कर चार हफ्तों में लिखित जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को होगी।

क्या काम करता है चंपक?

रोबोटिक डॉग चंपक को हाल ही में आईपीएल में लाया गया है, जो अक्सर टॉस के वक्त देखने को मिलता है। डॉग में लगा कैमरा फील्ड पर होने वाले टॉस के अलग-अलग एंगल दिखाथा है। इसके अलावा डॉग खिलाड़ियों के अभ्यास के दौरान मैदान में धूमता है और फैंस के लिए शानदार वीडियो लेकर आता है।

वोटिंग के जरिए रखा गया नाम

बताते चलें कि बीसीसीआई ने रोबोटिक डॉग चंपक का नाम फैंस के जरिए की गई वोटिंग के बाद रखा था। शुरुआत में इस डॉग का कोई नाम नहीं था, लेकिन फिर बीसीसीआई की तरफ से पोल का आयोजन किया गया। फैंस ने पोल के जरिए 'चंपक' नाम को चुना। अब यह नाम भारतीय बोर्ड के लिए गले की हड्डी बनता दिख रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगली सुनवाई में क्या फैसला किया जाता है।


Read more:

विराट कोहली के सामने कांतारा जश्न मनाने से नाराज हो गए थे ससुर सुनील शेट्टी! केएल राहुल को लगाया था तुरंत फोन