Duleep Trophy 2025: दिलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन की टीम जारी, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बना कप्तान

Duleep Trophy 2025 Central Zone: दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल जोन के स्क्वॉड का एलान हो गया है। टीम ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को कप्तान बनाया है।

iconPublished: 07 Aug 2025, 06:55 PM
iconUpdated: 07 Aug 2025, 11:34 PM

Duleep Trophy 2025 Central Zone Squad: दिलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के लिए सेंट्रल जोन की टीम (Central Zone Squad) का एलान हो गया है। 28 अगस्त से शुरू होने वाली दिलीप ट्र्रॉफी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सेंट्रल जोन की टीम के लिए इंग्लैंड दौरे पर पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे ध्रुव जुरेल को कप्तान बनाया गया है।

टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिसमें आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खिताब दिलाने वाले कप्तान रजत पाटीदार भी शामिल हैं। हालांकि पाटीदार की फिटनेस एक बड़ी दिक्कत है। फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद ही रजत टूर्नामेंट का हिस्सा बन पाएंगे।

Central Zone Squad for Duleep Trophy 2025

कई बड़े खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं (Duleep Trophy 2025)

वहीं टीम में करुण नायर का नाम गायब रहा, जो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे। नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट खेले थे। हालांकि वह सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा सके थे। नायर ने पिछले सीजन विदर्भ के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया था, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में दोबारा करीब 8 साल बाद जगह मिली थी।

रिंकू सिंह का नाम भी गायब

उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का नाम भी सेंट्रल जोन के स्क्वॉड से गायब रहा। रिंकू टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट (खासकर टी20 इंटरनेशनल) खेल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी रिंकू का रिकॉर्ड काफी शानदार है। रिंकू ने अब तक 50 फर्स्ट क्लास मैचों की 72 पारियों में 54.68 की शानदार औसत से 3336 रन बनाए हैं।

दिलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन का स्क्वॉड

ध्रुव जुरेल (कप्तान/विकेटकीपर), रजत पाटीदार*, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद।

स्टैंडबाय- माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन, उपेन्द्र यादव।

Read more: शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का एशिया कप 2025 में खेलना कंफर्म! इस तरह लीक हुई खबर

Sanju Samson: संजू सैमसन ने किया साफ, छोड़ना चाहते हैं राजस्थान रॉयल्स का साथ! पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Follow Us Google News