दक्षिण अफ्रीका के WTC Final 2025 जीतते ही रो पड़े टेम्बा बावुमा, जानें क्यों भावुक हुए प्रोटियाज कप्तान

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान Temba Bavuma भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 15 Jun 2025, 11:50 AM
iconUpdated: 15 Jun 2025, 11:34 PM

Temba Bavuma got emotional after the victory: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी चोकर्स के रूप में पहचान बना चुकी दक्षिण अफ्रीका के दामन से आखिरकार चोकर्स का धब्बा धुल गया है। पिछले कई सालों से लगातार एक के बाद एक आईसीसी टूर्नामेंट्स में नाकाम होने के बाद आखिरकार 27 साल लंबे इंतजार को दक्षिण अफ्रीका ने खत्म किया और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत के साथ ही आईसीसी इवेंट में कामयाबी हासिल की। टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी में प्रोटियाज टीम ने वो कमाल कर दिखाया जो सालों से कई दिग्गज कप्तान नहीं कर सके।

Temba Bavuma ने पूरी की दक्षिण अफ्रीका की जीत की मुराद

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यूट्रल वेन्यू इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला गया। इस मैच में टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की अगुवायी में साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त खेल दिखाया और मैच के चौथे दिन कंगारू टीम को 5 विकेट से मात दे दी। इस जीत के साथ ही टेम्बा की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के फैंस, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स की वो मुदार पूरी कर दी जो सालों से दिल में दबी थी।

WTC फाइनल जीतने के बाद भावुक हुए कप्तान टेम्बा बावुमा

टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के लिए इस जीत के क्या मायने हैं, वो तो मैच में विनिंग रन निकलने के बाद खुद कप्तान बावुमा के एक्सप्रेशन से साफ समझा जा सकता था। जैसे ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर प्रोटियाज टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज काईल वैर्रेने ने शॉट खेला। इसके साथ ही स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के फैंस झुम उठे लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा काफी शांत बैठे रहे और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे। ये वो खुशी थी, जो उन्होंने खुद भी बचपन से फैंस के रूप में हासिल करने की उम्मीद की थी।

खिताबी जीत के बाद टेम्बा की आंखों से निकले आंसू

आखिरकार खुद अपनी कप्तानी में पूरे देशवासियों को इस खास उपलब्धि से खुश कर दिया। टेम्बा बावुमा वैसे तो मैदान में काफी शांत रहते हैं, लेकिन कभी कभार देखा गया है कि वो भी जीत की खुशी में झूम उठते हैं, लेकिन आज इतनी बड़ी कामयाबी में वो इतने ज्यादा इमोशनल हो गए कि वो इस खुशी को आंसू से निकाल गए।

Also Read- WTC Final 2025 में जीत के बाद बदले टेम्बा बावुमा के तेवर, भारत को ही दे डाली धमकी!

Follow Us Google News