Rohit-Kohli के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए कप्तान शुभमन गिल, टीम में अनबन या कुछ और है मामला?

Rohit-Kohli, India Tour of Australia: भारत पहुंचने के बाद रोहित-कोहली ने 15 अक्टूबर को यानी आज ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर ली लेकिन शुभमन गिल इन दोनों खिलाड़ियों के साथ नहीं गए। क्या है इसके पीछे की वजह?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 14 Oct 2025, 11:59 PM
iconUpdated: 15 Oct 2025, 09:05 AM

Rohit-Kohli, India Tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जाने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित-कोहली भारत पहुंच चुके हैं।

भारत पहुंचने के बाद रोहित-कोहली ने 15 अक्टूबर को यानी आज ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर ली लेकिन शुभमन गिल इन दोनों खिलाड़ियों (Rohit-Kohli) के साथ नहीं गए। क्या है इसके पीछे की वजह?

Rohit-Kohli ने भरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का स्क्वॉड 15 अक्टूबर को रवाना हो गया है। टीम इंडिया दो अलग-अलग ग्रुप में उड़ान भरेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला बैच 15 अक्टूबर की सुबह 9 बजे रवाना होगा, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) समेत स्क्वॉड के सभी खिलाड़ी शामिल हुए। जिसमें सिक्योरिटी भी शामिल है। लेकिन टीम के कप्तान शुभमन गिल स्क्वॉड के साथ नहीं गए। जो काफी चौंकाने वाला है।

Rohit-Kohli के साथ क्यों नहीं गए गिल?

दूसरे बैच में गौतम गंभीर और सपोर्ट स्टाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए रात 9 बजे रवाना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल इसी बैच के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। यानी शुभमन गिल और गौतम गंभीर की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए एक-साथ उड़ान भरेगी। आमतौर पर कप्तान और खिलाड़ी साथ-साथ दौरे के लिए जाते हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग देखने को मिल सकता है।

Gautam Gambhir breaks silence on criticism mention Shubman Gill and Suryakumar Yadav name during IND vs WI 2nd test
Shubman Gill and Gautam Gambhir

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 23 अक्टूबर को एडिलेड में आमने-सामने होंगी। इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा। इन तीन मुकाबलों के बाद टी20 सीरीज का आगाज होगा। जिसमें सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान होंगे और शुभमन गिल उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।

Read More: PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट चटका कर नोमान अली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Virat Kohli-Rohit Sharma के वर्ल्ड कप 2027 के सवाल पर कोच गौतम गंभीर ने इशारों-इशारों में दिया हिंट, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कही ये बात

Rohit Sharma-Virat Kohli: 7 महीने बाद 'रो-को' की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के लिए कब रवाना होंगे रोहित-कोहली?