इतने लापरवाह कैसे हो सकते है कप्तान! ऋषभ पंत के गैर-जिम्मेदाराना शॉर्ट ने डुबोई टीम इंडिया की नैया, फैंस का फूटा गुस्सा: VIDEO

Rishabh Pant ने गुवाहाटी टेस्ट में जिस तरह का गैर-जिन्नेदाराना शॉर्ट खेला उसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। पंत 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Nov 2025, 04:57 PM
iconUpdated: 24 Nov 2025, 05:20 PM

IND vs SA 2nd Test, Rishabh Pant: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं। बतौर कप्तान ऋषभ पंत से इस मैच में एक जिम्मेदारी पारी की उम्मीद थी। पर इससे उम्मीद से दूर पंत अपने अंदाज में वैसे ही शॉट खेलते नजर आए जैसा वो खेलने के लिए जाने जाते हैं।

ऋषभ पंत के इस गैर-जिन्नेदाराना शॉर्ट को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। पंत ने गुवाहाटी टेस्ट में 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए।

टीम इंडिया बुरी तरह लड़खड़ाई

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन का स्कोर खड़ा करके बड़ी चुनौती पैदा कर दी थी, लेकिन टीम इंडिया से विकेट पर टिककर खेलने की उम्मीद थी। इसके उलट टीम इंडिया के बल्लेबाज ऐसे आउट होते दिखाई दिए, मानो टेस्ट क्रिकेट में खेलना ही नहीं आता है। इस दौरान ऋषभ पंत ने ऐसा शॉर्ट खेला जिसे देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस ने तो अपना सिर ही पटक लिया।

Rishabh Pant ने डुबोई टीम इंडिया की नैय्या

टीम इंडिया ने अपने टॉप ऑर्डर के 4 विकेट महज 102 रन के स्कोर पर खो दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की आखिरी मान्य जोड़ी विकेट पर थी, जिससे मैच बचाने की उम्मीद की जा सकती है। ऐसे में पंत को विकेट पर टिककर स्कोर को धीरे-धीरे बढ़ाने का टेस्ट क्रिकेट का बेसिक रूल फॉलो करना चाहिए थे। पंत ने इसके उलट पहले एक छक्का मारा। फिर एक और छक्का मारने के प्रयास में गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के ग्लव्स में समा गई।

Rishabh Pant पर फूटा फैंस का गुस्सा

पंत ने DRS लेने का फैसला किया लेकिन अल्ट्राएज ने कन्फर्म किया कि गेंद बल्ले से लगकर गई है। अंपायर का फैसला कायम रहा, पंत 7 रन बनाकर आउट हुए। पंत के इस तरह से आउट होने के बाद डेल स्टेन भड़क गए और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके गलत शॉट पर रिएक्ट किया। स्टेन ने पंत के इस शॉट को 'ब्रेनफेड' बताया। दरअसल, पंत के इस शॉट को स्टेन ने बिना सोच-समझकर खेला गया शॉट करार दिया है। पंत के आउट होने पर फैन्स भी नाराज हैं।

तीसरे दिन का खेल खत्म

बता दें गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट के 26 रन है। साउथ अफ्रीका इस वक्त 314 रन से आगे है। टीम इंडिया खेल के तीसरे दिन 201 रन बनाकर पहली पारी में ऑल आउट हो गई।

Read More: IND vs SA ODI Series: वनडे में ऋषभ पंत की जगह क्यों मिली केएल राहुल को कप्तानी? सामने आई चौकानें वाली वजह

IND vs SA 2nd Test 3rd Day: साउथ अफ्रीका के नाम रहा तीसरा दिन, 314 रनों की बनाई बढ़त; गुवाहाटी में बुरी तरह ढहे टीम इंडिया के बल्लेबाज

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ