कनाडा सुपर 60 ने जारी की खिलाड़ियों की पहली लहर, वैंकूवर में दिखेगी ग्लोबल क्रिकेट स्टार्स की चमक

Canada Super 60: कनाडा सुपर 60 का पहला सीजन अक्टूबर, 2025 में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के खिलाड़ियों की पहली लहर जारी हो गई है, जिसमें तमाम अंतर्राष्ट्रीय दिग्गजों का नाम शामिल है।

iconPublished: 29 Aug 2025, 11:34 PM
iconUpdated: 29 Aug 2025, 11:36 PM

Canada Super 60 First Wave Of Players: वैंकूवर एक ऐसे खेल तमाशे के लिए तैयार हो रहा है, जो पहले नहीं देखा गया।। देश की पहली प्रोफेशनल टी10 क्रिकेट लीग, कनाडा सुपर 60 (Canada Super 60) ने आज ऑफिशियल ड्राफ्ट से पहले इंटरनेशनल स्टार्स की अपनी पहली सीरीज की घोषणा की और यह लाइनअप किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं है। यह टूर्नामेंट 8 से 13 अक्टूबर (2025) के बीच बीसी प्लेस में खेला जाएगा।

पहली बार, क्रिकेट के दिग्गज जैसे पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक, शाकिब अल हसन, मोईन अली, जेसन रॉय, डेविड मालन, डेविड वीजे, रवि बोपारा, क्रिस लिन, एलेक्स हेल्स, इमरान ताहिर, इसुरु उदाना, रहमानुल्लाह गुरबाज और बाकी कई लोग दुनिया के सबसे आईकॉनिक इनडोर खेल वेन्यू में से एक बीसी प्लेस पर उतरेंगे।

Canada Super 60 में 6 फ्रेंचाइजी लेंगी हिस्सा

बता दें कि 6 फ्रेंचाइजी - ब्रैम्पटन ब्लिट्ज, मिसिसॉगा मास्टर्स, मॉन्ट्रियल टाइगर्स, वैंकूवर किंग्स, टोरंटो सिक्सर्स और व्हाइटरॉक वॉरियर्स - में अंतर्राष्ट्रीय आइकन कनाडा के बेस्ट डोमेस्टिक टैलेंट के साथ शामिल होंगे, जिससे क्रिकेट का एक ऐसा त्योहार बनेगा जिसमें वर्ल्ड लेवल के एंटरटेनमेंट के साथ वैंकूवर के अचूक वेस्ट कोस्ट का माहौल भी शामिल होगा।"

Canada Super 60

कब जारी होंगे टूर्नामेंट के टिकट?

बीसी प्लेस में 8 से 13 अक्टूबर, 2025 के बीच होने वाले टूर्नामेंट के टिकट सितंबर के पहले हफ्ते में उपलब्ध होंगे। वैंकूवर के सबसे बड़े मंच की बंद छत के नीचे लिमिटेड सीटों के साथ, डिमांड ज्यादा रहने की उम्मीद है क्योंकि कनाडा और उसके बाहर के फैंस इस इतिहास को बनते हुए देखने का प्लान बना रहे हैं।

टूर्नामेंट के सहायक डायरेक्टर ने क्या कहा?

स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान और लीग के सहायक टूर्नामेंट डायरेक्टर, काइल कोएट्जर ने कहा, "हम प्री-ड्राफ्ट साइनिंग से काफी संतुष्ट हैं। बीसी प्लेस में पहली बार इतने शानदार खिलाड़ियों को आते देखना इस आईकॉनिक वेन्यू में एक नया ऑरा जोड़ता है। कनाडा सुपर 60 फैंस को वैंकूवर के वेस्ट कोस्ट की एनर्जी से मिला हुआ बेस्ट क्रिकेट एंटरटेनमेंट देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह तो बस एक बेहद खास चीज की शुरुआत है।"

कनाडा क्रिकेट के प्रेसिडेंट क्या बोले?

क्रिकेट कनाडा के प्रेसिडेंट अमजद बाजवा ने कहा, "जिन खिलाड़ियों ने कॉन्ट्रैक्ट किया गया है, उनकी क्वालिटी कनाडाई क्रिकेटरों के लिए सीखने और ग्लोबल स्टार्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने का एक शानदार मंच देती है। इस लीग की खिलाड़ी शक्ति देश भर में खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है।"

कनाडा सुपर 60 के बारे में

कनाडा सुपर 60 इस साल (2025) शुरू होने वाली एक शानदार नई क्रिकेट लीग है, जो अपने पहले सीजन से मेंस और विमेंस दोनों की प्रतियोगिताओं के साथ 10-ओवर-साइड फॉर्मेट की शुरुआत करेगी - जो कि वर्ल्ड लेवल पर पहली बार होगा।

Read more: एशिया कप 2025 के बीच रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट, जानें कप्तान साहब पर क्या होगा फैसला?

क्रिकेट जगत में बड़ा कमाल, एक ही दिन में तीन 'हैट्रिक' देख गदगद हुए फैंस; इन गेंदबाजों ने रचा इतिहास

Follow Us Google News