IPL 2026 Auction से पहले कैमरून ग्रीन ने ऐसा क्या बोला? KKR ने लुटाए करोड़ों रुपए; दुश्मनों के लिए बड़ी टेंशन!

आईपीएल 2026 ऑक्शन में केकेआर ने कैमरून ग्रीन पर बड़ा दांव खेला। ऑक्शन से पहले गेंदबाजी को लेकर उनके बयान ने उनकी कीमत बढ़ा दी और अब यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर विरोधी टीमों के लिए बड़ी टेंशन बन गया है।

iconPublished: 16 Dec 2025, 04:42 PM
iconUpdated: 16 Dec 2025, 05:22 PM

IPL 2026, Cameron Green sold to KKR: आईपीएल 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऐसा दांव खेला है, जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान खींच लिया है। ऑस्ट्रेलियाई स्टार कैमरून ग्रीन को खरीदने के लिए केकेआर ने करोड़ों रुपये झोंक दिए और उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया। इस बड़ी बोली के पीछे सिर्फ ग्रीन का बल्ला ही नहीं, बल्कि उनका ऑलराउंड पैकेज भी सबसे बड़ी वजह बना।

ऑक्शन से पहले कैमरून ग्रीन के एक बयान ने फ्रेंचाइजी की सोच को और मजबूत कर दिया। ग्रीन ने खुद साफ किया कि वह आईपीएल 2026 में गेंदबाजी के लिए पूरी तरह फिट हैं। यही बात केकेआर के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित हुई और अब यह सौदा विरोधी टीमों के लिए बड़ी टेंशन बन गया है।

IPL 2026: बल्लेबाज के तौर पर उतरे, लेकिन असल में हैं ऑलराउंडर

आईपीएल 2026 (IPL 2026) ऑक्शन में कैमरून ग्रीन ने खुद को बल्लेबाज की कैटेगरी में रजिस्टर कराया था, जबकि आमतौर पर उन्हें एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर माना जाता है। इसको लेकर काफी चर्चा भी हुई, लेकिन बाद में ग्रीन ने इसका खुलासा खुद किया। उन्होंने बताया कि यह उनके मैनेजर की गलती थी, जिसने गलती से ‘बैटर’ वाला ऑप्शन चुन लिया। ग्रीन ने कहा कि यह पूरी स्थिति काफी मजेदार रही, लेकिन असल में यह एक तकनीकी चूक थी। इसके बावजूद केकेआर ने उन पर भरोसा दिखाया और भारी रकम खर्च कर उन्हें टीम में शामिल कर लिया।

100+] Cameron Green Wallpapers | Wallpapers.com

IPL 2026: Cameron Green का बड़ा बयान

ऑक्शन से ठीक पहले एडिलेड में कैमरून ग्रीन ने साफ शब्दों में कहा कि वह आईपीएल 2026 (IPL 2026) में गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वह टूर्नामेंट के दौरान बतौर गेंदबाज भी उपलब्ध रहेंगे, जो किसी भी टीम के लिए बड़ी राहत की खबर होती है। ग्रीन का यह बयान सामने आते ही उनकी डिमांड और बढ़ गई।

IPL 2026 Auction: Why Cameron Green Will Get Only Rs 18 Crore Despite Record Rs 25.20 Crore Bid From KKR | Cricket News

आईपीएल में कैमरून ग्रीन का दमदार रिकॉर्ड

कैमरून ग्रीन का आईपीएल रिकॉर्ड भी उनकी कीमत को पूरी तरह जायज ठहराता है। उन्होंने आईपीएल में अब तक दो सीजन खेले हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस (2023) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2024) की ओर से शानदार प्रदर्शन किया। इन दो सीजन में ग्रीन ने 153.69 की स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। इसके अलावा, अपनी राइट आर्म पेस गेंदबाजी से उन्होंने 16 विकेट भी झटके हैं।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?