आईपीएल 2026 ऑक्शन में 25.20 करोड़ रुपये में बिककर सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने कैमरून ग्रीन एडीलेड टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके।
Cameron Green: IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनते ही फ्लॉप हुए कैमरून ग्रीन, खाता खोलने में भी नाकाम
Cameron Green flopped: आईपीएल 2026 मेगा ऑक्शन में कैमरून ग्रीन पर पैसों की जमकर बारिश हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर IPL इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया। ऑक्शन के बाद उम्मीद थी कि ग्रीन का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा, लेकिन मैदान पर उतरते ही उनकी कहानी बिल्कुल उलट नजर आई।
करोड़ों की कीमत लगने के ठीक अगले दिन ही कैमरून ग्रीन बुरी तरह फ्लॉप हो गए। ऑक्शन के बाद 17 दिसंबर से शुरू हुए एडीलेड टेस्ट में जब ग्रीन पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरे, तो उनसे एक भी रन नहीं बन पाया। महज दो गेंदों में ही वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जिसने उनके फॉर्म पर सवाल खड़े कर दिए।
Cameron Green हुए फ्लॉप
ग्रीन (Cameron Green) ने अपनी पारी में सिर्फ दो गेंदों का सामना किया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने 138 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली, जिस पर ग्रीन पूरी तरह चकमा खा गए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए मिडविकेट पर खड़े कार्स के हाथों में चली गई और ग्रीन शून्य पर आउट हो गए।
Cameron Green’s Test numbers don’t match the hype — 35+ Tests, bat avg 33, bowl avg 36, and bowls sparingly.
— Encrypted Layman 🍁 (@FreddieFaizaan) December 17, 2025
Talent is undeniable, returns aren’t.
Is it time to look beyond him?#Ashes #Ashes2025 #ausvseng #AUSvENG pic.twitter.com/cUx4NUQucg
IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का बुरा हाल
आईपीएल ऑक्शन 2026 में KKR ने कैमरून ग्रीन (Cameron Green) पर 25.20 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके साथ ही उन्होंने मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले KKR ने ही मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद भी ग्रीन का बल्ला शांत ही नजर आ रहा है।
टेस्ट क्रिकेट में भी नहीं चल पाया बल्ला
एडीलेड टेस्ट से पहले भी कैमरून ग्रीन (Cameron Green) का टेस्ट फॉर्म कुछ खास नहीं रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट की चार पारियों में वह मिले हुए स्टार्ट को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। पर्थ टेस्ट में उन्होंने 24 रन बनाए थे, जबकि ब्रिसबेन में 45 रन की पारी खेली थी, लेकिन बड़ी पारी की उम्मीदें अधूरी ही रहीं।
सीरीज में आगे है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 2-0 से आगे है। तीसरा टेस्ट एडीलेड में खेला जा रहा है, जहां करोड़ों के खिलाड़ी कैमरून ग्रीन से अब बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।