'दिल में जुनून होता तो...' दूसरे टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज टीम पर फूटा ब्रायन लारा का गुस्सा! अभिषेक शर्मा की तारीफों के बांधे पुल

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम की करारी हार के बाद वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) का गुस्सा फूट पड़ा।

iconPublished: 08 Oct 2025, 08:16 AM
iconUpdated: 08 Oct 2025, 08:18 AM

Brian Lara praises Abhishek Sharma: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा अपनी टीम के हालिया प्रदर्शन से बेहद नाराज हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में एक पारी और 286 रनों से मिली शर्मनाक हार के बाद, लारा ने सार्वजनिक रूप से अपने खिलाड़ियों के जुनून पर सवाल खड़े किए हैं।

जहां एक तरफ ब्रायन लारा (Brian Lara) वेस्टइंडीज को लेकर ऐसी बातें कही, वहीं दूसरी ओर उन्होंने भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की टेस्ट क्रिकेट खेलने की मजबूत इच्छा की जमकर तारीफ करते हुए एक मजबूत संदेश भी दिया।

वेस्टइंडीज टीम पर फूटा ब्रायन लारा का गुस्सा!

मुंबई में आयोजित सीईएटी क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स के दौरान ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा, “मैं रोस्टन चेस और बाकी खिलाड़ियों से पूछना चाहता हूं—क्या उनके दिल में क्रिकेट के लिए सचमुच जुनून है? क्या वे वेस्टइंडीज के लिए खेलने की इच्छा रखते हैं? अगर उनके अंदर यह जज्बा है, तो रास्ता खुद-ब-खुद मिल जाएगा।”

Brian Lara praises Abhishek Sharma and criticize West Indies team ahead IND vs WI 2nd test

ब्रायन लारा ने पुराने दौर की याद दिलाते हुए कहा कि जब वे खेलते थे, तब बेहतर सुविधाएं नहीं थीं। फिर भी विव रिचर्ड्स जैसे महान खिलाड़ी कठिन परिस्थितियों में खेलकर वेस्टइंडीज को विश्व क्रिकेट की ताकत बनाया करते थे। लारा ने कहा, “हमें भी अभ्यास के लिए बेहतरीन पिचें नहीं मिलती थीं। लेकिन हमारे अंदर देश के लिए खेलने का जुनून था। यही फर्क है जो आज की टीम में नहीं दिख रहा।”

Brian Lara ने की अभिषेक शर्मा की तारीफ

वहीं दूसरी ओर, ब्रायन लारा (Brian Lara) ने भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अभिषेक में वे क्वालिटी हैं जो किसी खिलाड़ी को महान बनाती हैं। लारा ने कहा, “मैं अभिषेक को सनराइजर्स हैदराबाद के समय से जानता हूं। उसकी बैट स्पीड, टाइमिंग और शॉट सिलेक्शन कमाल का है। मुझे लगता है कि युवराज सिंह का उस पर बड़ा असर है। जिस तरह वह गेंद को हिट करता है, उसमें युवराज की झलक साफ नजर आती है।”

ब्रायन लारा (Brian Lara) ने यह भी बताया कि अभिषेक सिर्फ टी20 या वनडे में सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि उनका सपना है भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनना। उन्होंने कहा, “इतनी सफलता के बावजूद वह मुझसे सलाह मांगता है और लगातार खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करता है। यह देखकर बहुत खुशी होती है कि इतनी कम उम्र में उसके अंदर इतना बड़ा सोचने का नजरिया है।”

IND vs WI दूसरा टेस्ट कब से?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में 1-0 से आगे भारत अब इस मैच को जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगा, जबकि वेस्टइंडीज के सामने अपनी खोई साख बचाने की चुनौती होगी।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी