Yashasvi Jaiswal: दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपनी क्लास और आत्मविश्वास से सबको प्रभावित किया।
'इतनी बुरी तरह मत मारो...' जब यशस्वी जायसवाल से मिले दिग्गज ब्रायन लारा, कर डाली ऐसी अपील; सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Brian Lara appeal Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल प्रशंसकों, बल्कि महान क्रिकेटर ब्रायन लारा को भी प्रभावित किया।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की 175 रनों की शानदार पारी के बाद मैदान पर एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस घटना का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
जायसवाल से लारा ने की शिकायत
मैच समाप्त होने के बाद, बाउंड्री लाइन के पास वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से मुलाकात की। लारा ने मजाकिया अंदाज में युवा बल्लेबाज से अपील करते हुए कहा, "हमारे गेंदबाजों को इतना बुरी तरह मत पीटो।" जायसवाल ने विनम्रता पूर्वक जवाब दिया कि वह सिर्फ "कोशिश" कर रहे थे।

टीम के लिए खेलने की मानसिकता
यशस्वी जायसवाल ने बीसीसीआई से बातचीत में अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं हमेशा टीम को सबसे ऊपर रखता हूं। मैदान पर मैं यही सोचता हूं कि इस वक्त टीम को क्या चाहिए, और उसी हिसाब से खेलता हूं। अगर मुझे अच्छी शुरुआत मिल जाती है, तो मैं कोशिश करता हूं कि उसे बड़ी पारी में बदल दूं।"
View this post on Instagram
Yashasvi Jaiswal की पारी ने बनाया रिकॉर्ड
23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल एक दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट का शिकार होकर अपने दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन 258 गेंदों पर खेली गई उनकी यह पारी कई मायनों में खास थी। इस पारी में उन्होंने 22 चौके जड़े और अपनी परिपक्वता का परिचय दिया। इस प्रदर्शन के साथ ही जायसवाल 24 साल से कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पाँच बार 150+ रन बनाने वाले दिग्गजों की पंक्ति में खड़े हो गए हैं।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल